अक्सर Long Term Successful Investors Fundamental Analysis करने के बाद ही किसी कंपनी मे Investment करते है | 
दुनिया के जितने भी बडे Investors है वे सभी Fundamental Analysis करके ही Investment करते है | 

तो आज हम यही जानेगे की FUNDAMENTAL ANALYSIS क्या होते है ? ये कितनी तरह से किया जाता है ओर Fundamental Analysis मे किन - किन चिजो का Analysis करते है ? 


FUNDAMENTAL ANALYSIS KYA HOTI HA ? 
FUNDAMENTAL ANALYSIS क्या होते है ? 

Stock Market मे Basically दो तरह के लोग होते है | 
1 . पहले होते है TRADER जो सिर्फ कंपनी के Share Price की Movement को देख कर उस कंपनी के Shares की Buying ओर Selling करते है | 

2. दुसरे होते है Investors जो कंपनी के Share Price की Movement को ना देख कर उस कंपनी के बिजनस को देखते है ओर किसी कंपनी के बिजनस को Study करने की Process को ही हम FUNDAMENTAL ANALYSIS  कहते है | 

 SIMPLE Words मे कहे तो FUNDAMENTAL ANALYSIS का मतलब होता है | किसी कंपनी के Fundamentals को देखना यानी कंपनी के बिजनस को जानना उसके Profits को देखना ओर कंपनी से Related एसी बहोत सारी चिजो को Study करना जिससे कंपनी के बिजनस की Present Condition का सही तरीके से पता चल सके ओर साथ ही साथ हमे कंपनी के बिजनस की Future मे Growth का Idea हो सके | 

एक Investor Invest करने से पहले ये चाहता है कि उसका Investment अच्छी कंपनी मे हो जो Future मे बहोत Grow हो सके ओर इसी बात के ध्यान मे रख कर हर Investor किसी कंपनी मे Invest करने से पहले अस कंपनी का Fundamental Analysis करता है | 


HOW TO DO FUNDAMENTAL ANALYSIS ? 
FUNDAMENTAL ANALYSIS कैसे किया जाता है ? 

Fundamental Analysis मे हम एक कंपनी का दो तरह से Analysis करते है | 

1 . पहले को हम QUALITIVE ANALYSIS कहते है | 
2 . दुसरे को हम QUANTITATIVE ANALYSIS कहते है | 


1 . QUALITIVE ANALYSIS :- 
                                             Qualitive Analysis मे हम कंपनीयो की उन बातो का Analysis करते है जिन्हे हम Number कि Form मे नही जान सकते | 

जैसे कि :- 
               :- कंपनी का बिजनस मोडल कैसा है ? 
:- कंपनी के Product की Services कितनी अच्छी है ?
:- कंपनी अपने Competitor से कितनी अच्छी ओर आगे है ? 
:- कंपनी का Management कितना Honest है ? 
:- कंपनी ने अपने Grow के लिए क्या Plan बनाए है ? 
:- कंपनी की Brand Image कितनी अच्छी है ? 
:- कंपनी अपने Product Research मे कितनी अच्छी है ? 

Qualitive Analysis मे हमारा Gole होता है की हम कंपनी के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जान सके ओर इस लिए हम इसी तरह ओर भी कइ तरिके के सवालो के जबाब जानने की कोशिश करते है ताकि हम कंपनी के बिजनस को अच्छे से समझ सके पर Qualitive Analysis मे कंपनी कितनी अच्छी है ये हर Person के लिए अलग - अलग हो सकता है क्युकी हो सकता है कि एक कंपनी का बिजनस Model एक Investor को अच्छा लगे तो दुसरे Investor को अच्छा ना लगे ये भी हो सकता है कि एक Investor को कंपनी Brand ज्यादा Valubale लगे वही दुसरे Investor उस Brand को बिलकुल Value ना दे | 

( एस तरह से Qualitive Analysis मे हमारे Judgment का बहोत बडा रोल होता है | ) 

एस लिए हमे Qualitive Analysis के  Factor का बहुत ध्यान से Analysis करना चाहिए ओर उन Factors से कंपनी के बिजनस पर क्या effect पडेगा ये समझना चाहिए | 



2 . QUANTITATIVE ANALYSIS :- 
                                                 जब हम Quantitative Analysis करते है तो हम कंपनी के उन Factors का Analysis करते है जिसे हम Number की Form मे जान सकते है | 
Quantitative Analysis का सबसे Important Part होता है कि कंपनी के Financial Statements को Analysis करना | 
Financial Statement मे Manually हम कंपनी की Balance Sheet , Income Statement or Cash Flow Statement को देखते है | 
इसके साथ ही Quantitative Analysis मे हम कंपनी से Related बहोत सारे Financial Ratio को देखते है | जो कंपनी के Financial Health or Profitability को बताती है | 

जैसे की :- 

:- Price to Earning Ratio ( PE Ratio )
:- Debt to Equity Ratio 
:- Return or Equity Ratio (ROE ) 
:- Return on Capital Employed ( ROCE )
:- Return on Assets 
:- Price to Book Ratio ( PB Ratio )

ओर इसी तरह के कइ ओर Ratio को देखते है | 

( यहा एक बात का ध्यान दे कि Quantitative Analysis मे हमे कंपनी के बारे मे HARD FACTS पता चलते है क्युकी यहा पर सारे Facts को हम Number मे Analysis करते है ओर इसी बजह से Quantitative Analysis मे कंपनी कितनी अच्छी है ये हर Investor के लिए एकसमान होता है | ) 

दोस्तो अगर हम एक Successful Investor बनना चाहते है तो हमे Fundamental Analysis की अच्छी समझ होनी ही चाहीए | Long Term मे हमे Profit तभी होता है जब हमने जिस कंपनी मे Invest किया है वो कंपनी Grow करती है ओर Time के साथ Valuable होती जाती है इल लिए ये बहोत जरुरी है कि हम Investment एक एसी कंपनी मे करे जो Qualitive or Quantitative दोनो Factors मे बहोत अच्छी हो ताकी हमे अपने Investment पर Long Term मे बहोत अच्छा Profit हो सके | 

( तो ये था हमारा Blog FUNDAMENTAL ANALYSIS पर हमने आज जाना की Fundamental Analysis क्या होती है ? ये कितने तरह से किया जाता है ओर हम Fundamental Analysis मे किन - किन चिजो का Analysis करते है | )


THANK YOU