:- Mutual Fund क्या है ? ओर इसमे Investment कैसे किया जाता है ? इसकी जानकारी तो हमे है | पर एक Mutual Fund का Structure कैसा होता है ? ओर ये कैसे काम करता है ? ये बोहत कम लोगो को ही पता है | हम जानते है कि कंपनीयो मे Invest करने पर हमे Shares मिलते है पर एक Mutual Fund मे Invest करने पर हमे क्या मिलता है ? इसे लेकर बोहत सारे लोग Confuse रहते है | 


:- तो आज हम जानेगे की Mutual Fund का Structure कैसा होता है ? इसमे Investment करने का असल मे क्या मतलब होता है ? ओर ये कैसे काम करता है ? 



The Structure of Mutual Fund 

:- सबसे पहली बात ये है कि Mutual Fund अपने - आप मे एक कंपनी नही होती | असल मे Mutual Fund एक Asset Management Company के Products होते है । Asset Management Company या जिसे Short मे हम AMC भी कहते है । जिसे SEBI से Mutual Funds Launch करने का Licence मिलता है ।

EXAMPLE :- 
                      HDFC ( AMC ) एक ऐसी कंपनी है जो HDFC नाम से तरह - तरह के Mutual Funds Operate करती है । जैसे :- Equity Funds, Debt Funds, Hybrid Funds. ओर हम इन Funds मे से किसी भी Mutual मे Invest कर सकते है | 

:- आज की Date मे India मे Total 44 AMC SEBI से Registered है जो अलग - अलग Total 2500 से ज्यादा Mutual Fund Operate करती है | 



What does it mean by Investing in a Mutual Funds ? 


:- हम जानते है कि जब हम एक कंपनी मे Invest करते है तो हमे उस कंपनी के Shares मिलते है पर जब हम एक Mutual Fund मे Invest करते है तो हमे उस Mutual Fund की Units मिलती है ओर 1 Unit की Value को हम उस Mutual Fund की NAV या Net Asset Value बोलते है । 

:- इस NAV को हम Mutual Fund के 1 Unit का Price भी समझ सकते है ओर हमे Mutual Fund मे Profit तभी होता है । जब हमारे Buy किए हुए Units की NAV बड जाती है ओर हम उन Units को बडे हुए NAV पर Sell कर देते है । 

EXAMPLE :- 
                        मानलेते है हमने XYZ Mutual Fund मे 1000Rs Invest किए ओर Invest करने के Time पर XYZ Mutual Fund की एक Unit को Buy करने के लिए हमे 100Rs देने होगे तो हमे अपने 1000 की Investment पर XYZ Mutual Fund के Total 10 Units मिलेगे । 

:- अब अगर 1 साल बाद XYZ Mutual Fund की NAV = 110 हो जाए तो क्योकी हमारे पास इस Mutual Fund के 10 Units है ओर हर Unit की NAV 10 Points से बड गइ है । हमे अपने 10 Units पर 10×10 = 100Rs का Profit होने लगेेगा । 


Mutual Fund Units and NAV 


:- जिस तरह से कंपनीया Public से पैसे Collect करने के लिए IPO लाती है । ठिक उसी तरह जब भी कोइ AMC एक New Mutual Fund Launch करती है तो वो Public से Investment Collect करने के लिए NFO लाती है । NFO का मतलब होता है New Fund Offer ओर जिस तरह हमे IPO मे Invest करने पर Company के Share मिलते है । ठिक उसी तरह हमे NFO मे Invest करने पर Mutual Funds के Units मिलते है । NFO के Time पर हर एक Unit की Net Asset Value ( NAV ) को 10 रखी जाता है । Public एक Minimum Units से लेकर Maximum कितने भी Units के लिए Apply कर सकती है ओर Minimum Units हर Mutual Fund के लिए अलग - अलग होते है । 
:- NFO Company होने के बाद हर Mutual Fund के Fund Managers सारे Collected पैसो को Invest करते है ओर जिसे हम AUM या Asset Under Management भी कहते है । ओर फिर जिस तरह किसी Invest किए हुए Funds की Value भडती या घटती है । उसी तरह हमारी Units की NAV बडती या कम होती है । 

:- एक बात ध्यान देने वाली ये है कि जैसा की हम जानते है कि हम कंपनी के Shares को Fraction या Perts मे Buy याय Sell नही कर सकते । जैसे हम किसी कंपनी के 5.5 Shares नही ले सकते । या अगर हमारे पास एक कंपनी के 10 Shares है तो हम उसमे से 2.7 Shares Sell नही कर सकते । 

:- पर Mutual Fund Units को हम Fraction मे Buy या Sell दोनो कर सकते है । 

EXAMPLE :- 
                       अगर हमारे पास एक Mutual Fund के 10 Units है जिसकी NAV =25 है ओर हम उसमे से 570Rs निकालना चाहते है तो हम 570Rs के बराबर के Units को Sell कर सकते है । मतलब की हम 100 Units मे से 22.8 Units Sell कर सकते है । 

:- NFO के बाद किसी भी Time NAV को Calculate करने के लिए ये Formula USE किया जाता है :- NAV = Asset - Liabilities ÷ Total Number of Units ओर NAV Shares कीक तरह दिन भर उपर या निचे नही होती बलकी हर दिन Market Closed होने के बाद Update होती है । 



       Investment After NFO 


:- मानलेते है कि हमने XYZ Mutual Fund मे 1000Rs Invest किए जिसकी NAV = 20 है । मतलब एक Unit Buy करने के लिए हमे 20Rs देने होगे तो हमे XYZ Mutual Fund मे 1000Rs Invest करने पर Total 50 Units मिलेगे । इसके साथ ही हमारी Investment की बजह से XYZ Mutual Fund का AUM 1000Rs से बड जाएगा साथ ही साथ XYZ Mutual Funds की Total Units मे 50 Units ओर Add हो जाएगी । 

:- हम जानते है कि Mutual Funds बहोत सारे कंपनीयो मे Invest करते है ।इस लिए अगर XYZ Mutual Fund ने अपना Total AUM 20 कंपनीयो मे अलग - अलग Ratio मे Invest कर रखा है । तो अब हमारे Invest किए हुए 1000Rs भी उन्ही  20 कंपनीयो मे उसी Ratio मे Invest हो जाएगे ओर फिर जैसे - जैसे XYZ Mutual Fund की Net Asset Value 20 से उपर या निचे जाएगी । हमे उसी तरह Profit ओर Loss होता जाएगा । 



( तो ये था हमारा Blog Mutual Fund के Structure or Working के उपर इसमे हमने जाना की Mutual Fund का Structure कैसा होता है ? इसमे Investment करने का क्या मतलब होता है ? ओर ये कैसे काम करता है ? ) 


THANK YOU