What is Share Market ?

       



                  SHARE MARKET 
1 . What is Share ?
2 . What is Share Market and How it                  works ? 
3 . Basic Things need to start trading in           Stock Market ?

                          1 . Share 

किसी भी विजनस को start या grow करने के लिए capital यानी की पैसो कि जरुरत होती है :

वो भी बहुत सारे पैसो की जरुरत होती है जिसके लिए कम्पनी के छोटे - छोटे हिस्से कर दिए जाते है :

जिसे हम Share कहते है और उन्हे public को बच कर पैसे लिए जाते है व उन पैसो को कम्पनी को Grow करने मे Invest किया जाता है :

Example  :- मान लिजिए कि एक बिजनस मैन अपनी कम्पनी को  grow  करना चाहता है ओर उसकी कम्पनी की  Market Value 50 लाख है ओर वह अपनी कम्पनी को  grow करने के लिए उसमे 40लाख रुपय लगाना चाहता है लेकिन उस बिजनस मैन के पास अपनी कम्पनी मे  investment करने के लिए 40 लाख रुपय नही है तो एसे मे वो बिजनस मेन 40 लाख रुपय के share को 10 रुपय पृति share के हिसाब से Market मे publiclyissue करेगा ओर वहा से invest के लिए पैसे जमा करेग ओर जिन्होने share खरिदे है उनको अपनी कम्पनी मे   हिस्से दारी   दे देगा :


                          SHARE MARKET 

      Share Market क्या है?

यदी आप को पहले कोइ Share खरिदना या बेचना होता था तो आप को Market मे जाकर paper work करना पडता था :
                        लेकिन आज के समय मे एसा बिलकुल भी नही है आप घर बेटे Share बेच व खरिद सकते है ओर SHARE MARKET मे आप अपना खाता खोल कर अपने Share को पुरी shafty के साथ online रख भी सकते है :

SHARE MARKET मे सबसे ज्यादा popular N.S.E or B.S.E है : 

इनके अलावा ओर भी बोहत सारी कम्पनिया है लेकिन भारत मे ये दो कम्पनीयो मे सब से अधिक Buying  or Selling होती है :

जितनी भी कम्पनियो को अपने Share को publicly issue करना होता है वह कम्पनीया पहले इन दोनो stock exchange कम्पनीयो मे लिस्टेड होती है उसके बाद ही उनके share publicly issue  हो पाते है : 



                                NSE 

( N.S.E मे लिस्टेड कम्पनीयो कि सख्या लगभग 1500 के आस पास है )

( NSE के उतार चडाव को हम Nifty कहते है )


                                 व


                                BSE 

( B.S.E मे लिस्टेड कम्पनीयो कि सख्या लगभग 5000 है )

( BSE के उतार चडाव को हम Sensex कहते है )

         How SHSARE MARKET Works ?

मान लिजिए कि कोइ कम्पनी जो कि BSE या NSE मे रजिस्टेट है 
ओर कोइ व्यकति जो कि इसके share खरिदना चाहता है तो अब मान लिजिए कि उसको Share Market कि समझ नही है वो Share Market को बिल कुल भी नही जानता अब एसे मे उसको पता नही होता की वह इसमे Share केसे खरिदे तो उसकी जो मदत करता है उसे हम Broker कहते है व Broker बह होता है जो किन्ही दो buyer or seller के बिच मे रह कर उनकी मददत करता है :

उदाहरण के तोर पर मान लिजिए कि :- कोइ व्यक्ति है जो की  share खरिदना चाहता है तो अब वह share कहा से खरिदे क्यो कि कम्पनी ने तो अपने सारे share वेच  दिए ओर कम्पनी के पास share तो अब बचे नही होगे तो अब बो एसे मे broker के पास जाता है ओर broker व्दारा share खरिदता है ओर broker के पास वह share उन लोगो के पास से आते है जो अपना share बेचना चाहते है क्योकि कम्पनी बिना आवस्कता के अपने   share को वापस खरिदती भी नही है इस लिए जो broker होते है वह buyer को seller के पास से share खरिद कर बेचते है व sellar के पास से share खरिद कर buyer को बेच देते है ओर वे इस कार्य के लिए अपनि पिस या brokereg  लेते है : 

SHARE MARKET मे इस तरह से खरिदने ओर बेचने का कार्य होता है :


अगर आपको भी SHARE MARKET मे निवेश करना है तो आपको भी उसके लिए एक Damet or Trading Account कि आवश्य्कता पडेगी :

    Damet or Trading Account खोलने के लिए आवश्य्क बाते :
1 . आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहीए :
2 . आपके पास आपका पेन कार्ड होना चाहिए :
3 . आपका बैकं अकाउन्ट मे खाता होना चहीए :
4 . आपकी उमृ 18 बर्ष या इससे अछिक होनी चाहिए :
5 . आपका आछार कार्ड आपके मोबाइल नम्बरो से            लिकं होना चाहिए :
    
      अगर आपके पास ये सभी है तो आप अपना            Account Share Market मे खुलवा सकते है 


Thank you


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ