:- अगर हमने जिस कंपनी मे Investment किया है वो कंपनी अपने Shares Frre मे हमे दे तो हमे कैसा लगेगा साथ ही अगर उन Free Shares से हमे अच्छा Profit हो तो फिर तो हमे मजा ही आजाए । जिहाँ कइ बार Stock Market मे कंपनीया अपने Shares Holders को फिरी मे Shares देती है । जिसे Bonus Shares कहाँ जाता है ओर आज हम यही जानेगे की Bonus Shares क्या होते है ? ये हमे कैसे मिलते है ? इनसे हमे क्या फाइदा है ? ओर कंपनीया Bonus Shares क्यो देती है ? 



      What are Bonus Shares ? 

:- जब भी कोइ कंपनी Profit बनाती है तो वो चाहे तो Profit का एक Part Dividend के Form मे Share Holders को दे सकती है ओर बचा हुआ Profit को अपने पास रख लेती है । इस बचे हुए Profit को Retained Earnings कहाँ जाता है । जब एक कंपनी साल दर Profit बनाती है । तो उससे कंपनी की Retained Earning बढती जाती है ओर जब कंपनी को लगता है की उसकी Retained Earning काफी ज्यादा बड गई है तो कंपनी अपने Retained Earning मे से कुछ Amount को Shares मे बदलकर अपने Share Holders के बिच मे बाट देती है । इन Shares को ही Bonus Shares कहाँ जाता है । 

:- जब हम एक कंपनी Bonus Shares Announce करती है तो वो Ex - Bonus Date or Record Date Announce करती है । Ex - Bonus Date Record Date के 2 दिन पहले होता है अगर हमे उस कंपनी के Bonus Shares चाहिए तो हमे कंपनी के Shares को Ex - Bonus Date के 1 दिन पहले तक Buy करना होगा ।

:- कंपनीया Bonus Shares को हमेसा Ratio मे बताती है अगर एक कंपनी ने 3:1 का Bonus Share Declare किया है तो इसका मतलब है की Record Date पर जिन Share Holders के पास कंपनी के Shares होगे उन्हे हम 1 Share पर कंपनी Free मे 3 Shares देगी ।

:- यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है की Bonus Shares मिलने से हमारे total Investment मे कोइ Change नही होता है । बलकी हमारे Share की Price उसी Ratio मे कम हो जाती है । 

EXAMPLE :- 
                        मानलेते है की हमारे पास AB LTD के 100 Shares है जिसकी Share Price 2000Rs है यानी की हमारा AB LTD मे Total Investment 2,00,000Rs का है । अब अगर AB LTD 4:1 का Bonus Share Declare करती है । तो इसका मतलब है की हमे अपने हर एक Share पर 4 Shares Free मे मिलगे यानी की Bonus Shares मिलने के बाद हमारे पास पहले के 100 Shares ओर Bonus के 400 Shares मिलाकर total 500 Shares हो जाएगें पर Bonus Shares मिलने पर जिस तरह हमारे Shares 5× ज्यादा हो गए ठिक उसी तरह AB LTD की Share Price भी 5× कम हो जाएगी । यानी Share Price भी 5× कम हो जाएगी । यानी की Bonus Shares मिलने के बाद AB LTD की Share Price 2000Rs से 5× कम यानी 400Rs हो जाएगी ओर इस तरह हमारा AB LTD मे Investment 400 × 500 यानी की पहले की तरह 2,00,000 Rs ही रहेगा ।

:- ( अब यहाँ पर आप मे से कइ लोग ये सोच रहे होगे की इतने ताम - झाम के बाद भी जब हमारे Investment पर कोइ फर्क नही पडेगा तो फिर Bonus Shares मे आखिर इतना दिमाग क्यु लगाना । )

:- तो ये बात बिलकुल सही है की Bonus Shares से हमारे Investment पर कोइ फर्क नही पडता पर Bonus Shares देना एक कंपनी के लिए बहोत अच्छा माना जाता है ओर इससे हमारी Investment पर अच्छा फर्क पड़ सकता है । हमने अपने Example मे देख की Bonus Shares मिलने के बाद हमारा 2000Rs वाले Shares की Price 400 Rs हो गइ पर अक्सर ऐसा देखा गया है की अगर एक कंपनी Bonus Shares देती है । तो Bonus Shares देने के बाद उन कंपनीयो के Shares अगले 1 साल मे काफी अच्छा Return देते है । इस लिए हो सकता है की हमारे 400 Rs वाले Shares की Price 1 साल मे 500Rs या 600Rs हो जाए । अब अगर एक साल के बाद हमारे Shares की Price 500Rs हो गई तो उस Time पर हमारे 500 Shares को हिसाब से हमारे Investment की Value 500 × 500 यानी 2,50,000 हो जाएगी । यानी की हमे 2,00,000 Rs की Investment पर 50,000 Rs का Profit होने लगेगा जो की 25% के बरा बर है । 

:- कंपनीया Bonus Shares इस लिए भी देती है क्योकी Bonus के बाद उनकी Share Price कम हो जाए ओर फिर छोटा Investor भी कंपनी के Shares को खरिद पाए । हमारे Example मे AB LTD की Share Price पहले 2000Rs थी जो एक छोटे Investor के लिए काफी ज्यादा थी पर Bonus Share के बाद AB LTD की Share Price 400Rs हो गइ । जो 2000Rs से काफी कम है ओर अब बहोत सारे Investor जो AB LTD के Shares को 2000Rs पर नही खरिद सकते थे । अब वो 400 Rs मे Shares को Easily Buy कर सकते है । 


( तो ये था हमारा Blog Bonus Shares के उपर हमने इसमे जाना की Bonus Shares क्या होते है ? ये हमे कैसे मिलते है ? इनसे हमे क्या फाइदा है ? ओर कंपनीया Bonus Shares क्यो देती है ? )


THANK YOU