क्या आपको पता है दुनिया मे सबसे ज्यादा Trading Derivatives मे होती है | 

= क्या आप जानते है World के Best Trader Derivatives मे Trading करते है |


= तो Derivatives क्या होती है ?

= इसके कितने Types है ? 

= क्या Derivatives मे Trading करना सही है ?

तो आज हम इन सारे सवालो के जवाब जानेंगें |


      WHAT IS DERIVATIVES ? 

          Derivatives Kya Hote Ha ? 
= Derivatives का मतलब होता है ऐसी चीजे जो किसी ओर चीज से आइ हो या किसी ओर चीज पर Based हो ओर एक Derivative जिस चीज पर Based होता है उसे हम Derivatives का अंडरलाइंग एसेट ( Underlying Assest ) या सिम्पली अंडरलाइंग ( Underlying ) कहते है | ओर हर Derivatives की Price उसके Underlying Assest पर Depend करती है | अगर Underlying Assest की Price बढेगी तो उसपर Based Derivatives की Price भी बढेगी ओर अगर Underlying Assest की Price घटेगी तो उसपर Based Derivatives की Price भी घटेगी | 


Example :- 
                    हम जानते है कि शुगर हमे शुगरकेन से मिलता है | तो हम कहेगे कि शुगर यहाँ पर शुगरकेन का Derivative है ओर शुगरकेन यहाँ पर शुगर का Underlying Assest है ओर जब शुगरकेन की Price बढती है तो Market मे शुगर की Price भी बडती है ओर जब शुगरकेन की Price कम होती है तो Market मे शुगर की Price भी कम होती है | 

= ठीक इसी तरह Stock Market मे Financial Derivatives होती है | जिसके Underlying Assest :- Stock , Index , Currency या Commodity होती है ओर जिस तरह इन सब Underlying Assest की Price Change होती है | ठीक वैसे ही इसके उपर Derivatives की Price भी Change होती है | 



          TYPES OF DERIVATIVES ?

             Derivatives के कितने Types होते है | 

इन्हे हम :- 
• FORWARD 
• Future  
• Option 
• Swap 
               कहते है | 

हमने Trading वाले blog मे देखा था कि अगर हम किसी कंपनी के Stocks को Buy या Sell करते है तो हम उसे Stock Trading कहते है पर अगर हम एक कंपनी के Stock को Buy ना करके उसकी Stock पर Based किसी Derivatives को Buy करे तो हम कहेगे की हमने Stock Trading नही बल्कि उस Stock पर Based Derivatives मे Trading की है | 

EXAMPLE :- 
                      अगर हम Infosys के Stock को Buy ना करके उसपर Based Infosys के Future को Buy करे तो हम कहेगे कि हमने Infosys मे Future Trading की है | इसी तरह अगर हम Infosys के Stock को Buy ना करके उसपर Based Infosys के Options को Buy करे तो हम कहेंगें की हमने Infosys मे Option Trading की है | 




Is it Wise to Trade in Derivatives ?

      क्या Derivatives मे Trading करना सही है ? 



तो दोस्तो इस सवाल का सही जबाव देना थोडा मुश्किल है | क्योकी ये Person to Person Depend करता है | ज्यादातर Long Term Investors जो लम्बे समय मे पैसा कमाना चाहते है वो Derivative Trading बहुत कम या बिल्कुल नही करते | 
= पर अगर हम Traders की बात करे जो Shoet Term मे बडा Profit कमाना चाहते है उनके लिए Derivative Trading बहुत Important होती है ओर बहोत सारे Traders ऐसे भी है जो सिर्फ ओर सिर्फ Derivatives मे ही Trading करते है | 

तो दोस्तो ये आपके उपर है कि आप इन सारे तरीको मे से कोनसा तरिका चुनते है ओर आप वही तरीका चुने जिनसे आप पैसे आसानी से बना पा रहे है | 
 
( तो ये था आजका blog Derivatives के उपर इसमे हमने जाना की Derivatives क्या होती है ? इनके कितने Types होते है ? Derivatives मे Trading करना सही है कि नही ? )


THANK YOU