:- Stock Market मे Investors कइ बार अपने Shares को एक Demat Account से दुसरे Demat मे Transfer करना चाहते है । पर इसके लिए जरुरी Process की सही Knowledge ना होने की बजह से वो ऐसा नही कर पाते । इस लिए आज हम इसमे Shares को एक Demat Account से दुसरे Demat Account मे Transfer करने के Process को Detail मे समझेगे । 



How to Transfer Shares ? 

:- हमारे लिए अपने Shares को Transfer करने के 2 ही Case हो सकते है । 

1 Case :- 
               यातो हम एक Broker के Demat Account से दुसरे Broker के Demat Account मे Share Transfer करे । 

2 Case :- 
                हम एक ही Broker के दो अलग - अलग Demat Account मे Share Transfer करे । 


1 Case :- 

                     मानलेते है हमारा Demat Account HDFC Securities मे है । पर हमने अपना एक नया Demat Account Zerodha मे Open किया है ओर हम HDFC Securities मे रखे अपने सारे Shares को Zerodha के अपने नए Demat Account मे Transfer करना चाहते है । दो Broker के बिच Share Transfer करने के लिए हमे दो Document की जरुरत होती है । पहला जिस Broker के Demat Account से हम Shares को Transfer करना चाहते है । वहाँ से हमे एक Delivery Instruction Slip ये यानी DIS Document लेना होता है । यानी की यहाँ पर हमे HDFC Securities से DIS Document Collect करना होगा ओर जिस Broker के पास हम अपने Shares को Transfer करना चाहते है । वहाँ से हमे Client Master Report Copy यानी CMR Copy लेना होता है । यानी की यहाँ पर हमे Zerodha से अपना CMR Copy Collect करना होगा । इसके बाद हमे DIS Clip को Fill करके CMR Copy के साथ उस Broker के यहाँ Submit करना होता है । जहाँ से हम अपने Shares को Transfer करना चाहते है । यानी की यहाँ पर हमे अपने DIS Clip को Fill करके CMR Copy के साथ HDFC Securities को Submit करना होगा ओर एक Week के अन्दर हमारे Shares HDFC Securities से Zerodha के Demat Account मे Transfer हो जाएगे । अगर हम यहाँ पर HDFC Securities से सिर्फ अपने Shares को Transfer कर रहे है ओर अपने HDFC Securities के Demat Account को Close नही कर रहे है तो HDFC Securities हमसे Share Transfer करने के लिए Charges ले सकती है । पर अगर हम HDFC Securities के अपने Demat Account को Close करके अपने सारे Shares Transfer कर रहे है । यानी की हम Close Cum Transfer कर रहे है तो फिर हमे HDFC Securities को कोइ भी Charges नही देना होता है । इस तरह अगर हमे Broker A के Damat Account से Broker B के Demat Account मे Shares Transfer करना है । तो हमे पहले Broker A से DIS Document लेना होगा । फिर Broker B से हमे CMR Copy लेना होगा । फिर हमे DIS Document को Fill करके CMR Copy के साथ Broker A के पास Submit करना होगा । जिससे की 1 Week मे हमारे Shares Broker A के Demat Account से Broker B के Demat Account मे Transfer हो जाऐगे ।  



2 Case :- 

                    मानलेते है हमारा Demat Account Zerodha मे है ओर हमारे छोटे भाइ का Demat Account भी Zerodha मे है ओर हम अपने कुछ Shares अपने भाइ के Demat Account मे Transfer करना चाहते है । इस Case मे हमारे किसी दुसरे के Demat Account मे ही Share Transfer करेगे क्युकी एक Individual एक Broker के पास एक ही Demat Account Open करवा सकता है । इस लिए अगर हम एक Broker के अन्दर किसी दुसरे Demat Account मे Share Transfer कर रहे है । तो वो किसी ओर का ही हो सकता है । इस Case मे हमे अपने Broker से वस Delivery Instruction Slip यानी DIS Document लेना होता है । ओर उसे Fill करके Broker के पास Submit करना होता है । यानी की हम यहाँ पर Zerodha से DIS Document लेगे ओर उसे Fill करके Zerodha  के पास ही Submit कर देगे । ओर 1 Week के अन्दर Shares हमारे Demat Account से हमारे छोटे भाइ के Demat Account मे Transfer हो जाएगे । यहाँ पर CMR Copy की जरुरत इस लिए नही पडी क्योकी हमारा Demat Account already Zerodha मे ही है ओर उनके पास हमारा CMR पहले से ही है । इस बजह से इस Case मे हमे सिर्फ DIS Document ही Submit करना होता है साथ ही इस Case मे हमे कुछ Charges भी देने पडते है । जो Broker to Broker अलग - अलग होते है ओर हमे Share Transfer करने से पहले Charges के बारेमे मे हमे Broker से जरुर पता करलेना चाहिए । 

( तो ये था हमारा Blog Share Transfer के उपर इसमे हमने जाना की हम एक Demat Account से दुसरे Demat Account मे Share Transfer कैसे कर सकते है ? ) 


THANK YOU