Investment 

Investment(निवेश) क्या होता है ? 


अपने पैसो को एसी जगह लगाना जिससे Future मे हमे अपने लगाए हुए पैसो से ज्यादा पैसे वापस लेना या मिलना :
 लगाए हुए पैसो पर हमे जितने पैसे ज्यादा मिलते है उसे हम Investment का Return कहते है :

जैसे:-यदी हम किसी कम्पनी मे 1लाख रूपय Invest करते है ओर हमारे पैसो कि किमत Future मे बडकर 1लाख 40 हजार हो जाती है :

तो हमे उन 1 लाख पर 40 हजार का मुनाफा होता है व हम इसे इस तरह भी कह सकते है कि हमे 1लाख Invest करने पर 40% का Return मिला है :

Investment करने पर हमे जो मुनाफा या Return मिलता है वह हमे मुख्यत इन चार रूपो के अन्दर मिलता है: 

वह चार रूप ये है :-

1 . CAPITAL APPRECITION - जिसमे हमारे          Investment की value बडने पर हमे मुनाफा होता है :

2 . INTEREST - जब हमारा Investment , Banks , FD मे होतो है तो हमे हमारा Profite or Return , Interest के रूप मे मिलता है 

3 . DIVIDENTS - यदी हम किसी कम्पनी के अन्दर लम्बे समय तक उसके share मे Invest करते है तो उस कम्पनी व्दारा Book किए गए Profite को अपने Share holders मे divident के रूप मे बाटा जाता है:

4 . REAL ESTATE - Real Estste मे Invest करके हम एक अच्छा Retuen जनरेट कर सकते है :

( MARKET मे ओर भी तरह के Investment होते है लेकिन वे भी कही ना कही इन पर ही Bassed होते है )


WHY DO RICH PEOPLE INVEST ?

= ROBERT OIOSAKI ने अपनी BOOK (RICH DAD ,POOR DAD ) मे लिखा है की 

सबसे Important चिज जो अमिर लोगो को Coman लोगो से अलग बनाती है :
वह ये ह की अमिर लोग र्सिफ पैसो के लिए काम नही करते वे पैसो को Investment  के जरिए अपने लिए काम करवा ते है :
व Investment  से हुए Profite को भी invest करके उससे ओर पैसे बनाना जारी रखते है :
उनके इसी कार्य से रिच लोग कोमन लोगो से अलग व super rich लोग रिच लोगो ले अलग लगते है :

( ओर अगर हम भी अपने पेसो को बडाना चाहते है ते हमे भी Investment  करना पडेगा ) 

Investment  करने का सिर्फ यही कारण नही है कि हम इससे Rich बन जाए :

बलकि इसका हम एक ओर बडा कारण यह भी जान सकते है कि हर साल बडता हुआ INFLATION            ( मुदृस्पिती )
( इसे हम आम भाषा मे महगाइ भी कह सकते है ) :

जैसे :- पहले 1प्लेट खाना 20 रूपय मे आ जाता था लेकिन आज उस 1प्लेट कि किमत लगभग 80 रूपय हो गइ है :
( इसको हम आसान भाषा मे बोले तो जो पहले के20रूपय थे ओर आज के 80रूपय लगभग बराबर ही होगे ) 

मान लिजिए कि आज हम कोइ वस्तु जो की 1किलो गृाम की है वह हमे 100 रूपय मे मिल रही है 
लेकिन Inflation रेट यदी 10% है तो 
वह वस्तु एक साल बाद हमे 110 रुपय पृति किलोगृाम मिलेगी 
या फिर यह मान लिजिए कि 100 रुपय मे हमे वह र्सिफ
910 गृाम ही मिलेगी :

अगर अब हम उन 100 रुपय को अपने पास रखते है तो हमे आने वाले 1साल के अन्दर उस वस्तु को खरिदने के लिए अलग से 10 रुपय देने होगे :
आम लोग इस बात को नही समझ पाते ओर वह अपनी Income  को सही से बडा नही पाते या फिर यह कहलो कि बह लोग Inflation के कारण अपने पास पैसो कि कमी को महसुस करने लगते है :

अगर हम यह चाहते है कि हमारे 100 रुपय की किमत भी आने वाले 1साल मे 110 रुपय हो तो हमे हमारे 100 रुपय Invest करने होगे : ( बो भी सही जगह ) 




तो अब हम जानेगे कि कहा पर Investment  करना Best होता है :

भारत मे लोग ज्यादा तर  तीन जगहो पर Invest करते है :

1 . 

GOLD 

2 . 


REAL ESTATE 

3 . 


 STOCK MARKET 

लेकिन क्या ये तिनो तरिके सहि है व इनसे क्या सेम रिर्टन आता है ?

तो अब हम जानते है कि पिछले 40 सालो मे किसने - कितना रिर्टन दिया :-


Gold 


1 . GOLD :- यदी हमने 40 साल पहले Gold मे 1 लाख रुपय Invest किए होते तो आज उनकी किमत बडकर लगभग 45 लाख के आस पास हो जाती :

Real Estate


2 . REAL ESTSTE :- यदी हमने आज के 40 साल पहले 1 लाख रुपय Real Estate मे Invest किए होते तो उनकी किमत आज के समय लगभग 1 Crore 25 Lac के आस पास होती :

Share Market 

1 . SHARE MARKET :- लेकिन हमने यदी 40 साल पहले 1 लाख रुपय  Share Market मे लगाए होते तो उन कि किमत आज के समय 4 Crore के आस पास होती 
ये हम Sensex की बात कर रहे है 
लेकिन यदि हमने वही 1 लाख रुपय Wipro कम्पनी के Share मे invest किए होते तो आज उनकी किमत लगभग 5000 करोड के आस पास होती :

यदी हम सही जगह Invest करे तो वह आपके पैसो को कइ गुना भी कर सकती है ये आपने इस उदाहरण के माध्यम से जान लिया होगा : 
इस लिए Investment  करने कि सबसे सही जगह Share Markert है लेकिन इसमे Risk है : 

( ओर इसमे Risk केसे कम कर सकते है यह जानने के लिए हमारा Page पडना जारी रखके )

Share Market Best तरिका है Invest करने का व पैसे कमाने का :

 ( किसी कम्पनी के बारे मे जाने बिना उसमे Invest ना करे इससे आप अपने पैसै खै सकते है व किसी से उदार लेकर Investment ना करे चाहे आप को कम्पनी पर कितना ही भरोसा क्यो न हो क्योकि आप इससे बहुत बडी मुसिबत मे पड सकते है )

SHARE MARKET मे कोइ कम्पनि अच्छी है या बुरी व वे कितने साल मे कितना RETURN दे सकति आदि कैसे जाने तो उस के लिए हमारे PAGE को FOLLOW करे व SHARE , COMMENT  करे 
THANK YOU