अक्सर हम लोग STOCK MARKET मे TRADING के बारे मे सुनते है | कि कितने लोग TRADING करके लाखो मे Profit कमा लेते है व कितने ही लोग TRADING करके अपना हजारो का LOSS कर लेते है | 

आज हम जानेंगे | 

1 . WHAT IS TRADING ? ( TRADING क्या होती है ? )

2 . TRADING OR INVESTMENT में  क्या फर्क है ? 

3 . TRADING के कितने TYPES होते है ? 

4 . क्या TRADING से REGULAR INCOME कमाया जा सक्ता है ? 



Q 1 . WHAT IS TRADING ? ( TRADING क्या होती है ? ) 

:- Trading को हिंदी मे व्यापार बोलते है | जिसका अर्थ होता है किसी चिज को खरीदना और उसको बडे हुए दामो पर बेचना ताकि Profit हो सके | 

:- ठीक इसी तरह Stock Market मे Share को Buy करना ओर जैसे ही उस Share की Price बड़ जाये तो उसे बेचकर Profit कमाने को ही हम Stock Market मे Trading  कहते है | 


Q 2 . TRADING OR INVESTMENT मे क्या फर्क है ? 

:- INVESTMENT मे हम Share को लम्बे समय तक Hold करते है | जैसे 1साल , 5साल या 10साल | 
:- TRADING मे हम Share को बहुत कम समय तक होल्ड करते है | जैसे 1मिनट , 1घंटा या फिर कुछ महिने |



:- INVESTMENT मे हम ध्यान से अच्छी कंपनीयो के share को Buy करते है | क्योकी हम Investment मे कंपनीयो के Share को लम्बे समय तक Hold करते है|
:- जबकी TRADING मे हम बिना कंपनी की जानकारी लिए बस Price देख कर Share को Buy करते है | क्योकी Trading मे हमे Price के Movement से मतलब होता है ओर जैसे ही Price बडती होती हम Share को बेचकर Profit कमा लेते है | 


:- INVESTMENT मे पैसे लम्बे समय मे बनते है पर Risk कम होता है | क्योकी हम अच्छी कंपनीयो के Share को Buy करते है | 
:- वही TRADING मे पैसे बहुत जल्दी बन जाते है पर यहाँ Risk थोडा ज्यादा होता है | क्योकी Price की Movement शौर्ट टर्म मे रैड़म होती है | 


( INVESTMENT ओर TRADING मे सबसे बडा फर्क नजरिए का होता है | अगर हमने किसी कंपनी को स्टडी करके उसके बिजनस को समझकर ओर ये सोचकर Share Buy किया है कि कंपनी लम्बे समय मे बहुत Grow करेगी तो हम इसे INVESTMENT कहेंगें | ओर यदी हमने किसी कंपनी के Share बिना कंपनी को स्टडी किये बस Price के पैटनर्स को देख कर Buy किया है ताकि जैसे ही Price बडे तो हम उसे sell कर के Profit कमाले तो हम इसे TRADING कहेंगें | ) 


( कंपनीयो को ध्यान से स्टडी करना ओर उसके बिजनस को समझने को हम Fundamental Analysis कहते है | ओर किसी कंपनी मे Investment करने से पहले हमे उस कंपनी का Fundamental Analysis जरुर  कर लेना चाहीए | )

( पर अगर हम बस कंपनीयो के Share के Price को स्टडी करते है और उसके पटैर्न को प्रेडिक्ट करने की कोशिश करते है तो हम इसे Technical Analysis कहते है | ओर हमे Trading करने से पहले Share का Technical Analysis जरुर कर लेना चाहीए ) 


Q 3 . HOW MANY TYPES OF TRADING ? ( TRADING के कितने TYPES होतेत है ?) 

:- Trading के बेसिकली 4 Types होते है | 

1 . SCALPING :-  
                            पहले Type कि Trading को हम Scalping Trading कहते है | इस प्रकार की Trading मे हम Shares को कुछ मिनट के लिए Buy करते है | ओर जैसे ही Price थोडीसी भी बढती है हम उसे बेचकर Profit कमा लेते है | 
Example :- अगर हम किसी कंपनी के 10हजार Shares 100रुपय की Price पर Buy करते है | ओर कुछ मिनट बाद चब Share की Price 100रुपय से बडकर 100•50पैसे हो जाती है तो उसे बेचकर 5000 हजार रुपय का Profit कमालेते है ओर इस  प्रकार की Trading को हम SCALPING TRADING कहते है |



2 . INTRADAY :- 
                          दुसरे Type की Trading को हम TNTRADAY TRADING कहते है | इस तरह की Trading मे हम Shares को कुछ घण्टो के लिए Buy करते है ओर Same Day , Market close होने से पहले तक share को Sell करके Profit कमाते है | 



3 . SWING :- 
                     तीसरे Type की Trading को हम Swing Trading कहते है | इस तरह की Trading मे हम Shares को कुछ दिनो तक Hold करते है | ओर एक या दो वीक्स के उंदर Share को Sell करके Profit कमाते है | 



4 . POSITION  :- 
                           चौथे Type की Trading को हम Position Trading कहते है | इस प्राकर की Trading मे हम Shares को कुछ वीक्स से लेकर कुछ मन्थ्स तक Hold करते है ओर फिर उनको Sell करके Profit कमाते है | 



Q 4 . CAN WE EARN REGULAR INCOME THROUGH TRADINH ? 
( क्या TRADING से REGULAR INCOME कमाया जा सकता है ? ) 



:- Trading से Regular Income कमाइ जा सकती है पर आसान नही है | 
Trading से Regular Income कमाने के लिए हमे सबसे पहले पैसो की जरुरत होगी क्योकी Trading मे अगर हम Price की छोटी मुवमेंट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है | तो हमे ज्यादा Share लेने पडे़गे | जिसके लिए हमे ज्यादा पैसो की जरूरत पडेगी | 
पैसो के साथ - साथ हमे Technical Analysis की अच्छी नाँलेज होनी चाहीए तभी हम Price के पैटर्न को समझ सकेंगे ओर सही Time पर Share को Buy या Sell कर पाएगें | 
इसके साथ - साथ हमे Losses को कम करने के लिए Stoploss के युज को अच्छे से समझना होगा | 

:- Trading मे सबसे Important है  लगातार अपनी गलतीयो से सिखना ओर हार ना मानना | 
क्योकी हर सक्सेसफुल Trader सक्सेसफुल तभी होता है जब वो लगातार अपनी Trading को अच्छा करता जाता है | 
:- तो अगर आप भी एक सफल Trader बनना चाहते है | तो इन सारे पॅाइंट्स को अच्छे से फाॅलो करे | 

( तो दोस्तो ये था हमारा आज का Bloge Trading पर हमने इसमे जाना कि Trading क्या होती है ? Trading or Investment मे क्या फर्क है ? Trading के कितने Type होताे है ? ओर क्या हम Trading से Regular Income कमा सकते है ? )


THANK YOU