:- Stock Market मे कंपनिया अपनी जरुरत के हिसाब से कइ तरह के Corporate Actions लेती है ।आज हम उन्ही मे से ही एक Stock Split के बारे मे Detail मे जानेगे । हम जानेगे की Stock Split क्या होता है ? ये कैसे काम करता है ? ओर कंपनीया Stock Split आखिर क्यो करती है ? 


        What is Stock Split ?

 :- Stock Split एक Corporate Action है । जिसमे एक कंपनी अपने Current Share को एक Ratio मे Divide करती है । जिसकी बजह से Market मे कंपनी के Total Number of Shares बड जाते है ओर कंपनी की Share Price or Face Value उसी Ratio मे कम हो जाती है । जिस Ratio मे कंपनी के Shares बडते है । 

EXAMPLE :- 

                       मानलेते है की हमारे पास AB LTD के 20 Shares है । जिसकी Share Price अभी 1000Rs है ओर Face Value 10Rs है । इस तरह AB LTD मे हमारे Investment की Value अभी 20 × 1000 = 20,000Rs है । अब अगर AB LTD 2:1 के Ratio मे Stock Split करने का Decide करती है । तोत इसका मतलब है की Stock Split करने के बाद AB LTD का हर एक Share 2 Shares मे बदल जाएगा । वही Share Price or Face Value Half हो जाएगी ( 1/2 ) । इस तरह Stock Split करने के बाद हमारे पास AB LTD के 20 की जगह 40 Shares हो जाएगे ओर हर एक Share की Price 1000Rs की जगह 1000 की Half यानी की 500Rs हो जाएगी ओर हर Share की Face Value 10 की जगह 10 का Half यानी 5Rs हो जाएगी । 


:- वही अगर AB LTD 5:1 के Ratio मे Stock Split करने का Decision लेती है तो इसका मतलब है की Stock Split करने के बाद AB LTD का हर एक Share 5 Shares मे बदल जाएगा । वही Share Price ओर Face Value 1/5 हो जाएगी । इस तरह Stock Split करने के बाद हमारे पास AB LTD के 20 Shares की जगह 100 Shares हो जाएगे ओर हर एक Share की Price 1000 Rs की जगह 1000Rs का 1/5 यानी 200Rs हो जाएगी ओर हर Share की Face Value 10 की जगह 10 का 1/5 यानी 2Rs हो जाएगी । लेकिन कभी - भी Stock Split करने से हमारे Total Investment Value पर कोइ Change नही होता है । 


:- हमने अभी अपने Example मे देखा की Stock Split करने से पहले AB LTD मे हमारे Investment की Value 20,000Rs थी क्योकी हमारे पास AB LTD के 20 Shares थे ओर एक Share की Price 1000Rs थी । पर 2:1 के Ratio मे Stock Split के बाद हमारे पास AB LTD केे 40 Shares हो गए ओर एक Share की Price 500Rs हो गइ । इस तरह हमारे Investment की Value 40 × 50 = 20,000Rs ही रहेगी । ठीक इसी तरह 5:1 के Ratio मे Stock Split करने के बाद हमारे पास AB LTD के 100 Shares हो गए ओर एक Share की Price 200Rs हो गइ ओर यहाँ भी हमारे Investment की Value 100 × 200 = 20,000Rs हा रही । 


:- इस तरह Stock Split से हमारे Investment की Value पर कोइ फर्क नही पडता पर जिस Ratio मे Stock Split होती है । उसी Ratio मे हमारे Shares बड जाते है ओर हमारे Shares की Price or Face Value उसी Ratio मे कम हो जाती है । 



 Why do Companies Stock Split ? 


:- एक कंपनी Stock Split इस लिए करती है जब उसे लगता है की उसके Share की Price बहोत बड गइ है या अपनी तरह के कंपनीयो के Share Price से बहोत ज्यादा हो गइ है तो ऐसे मे कंपनीया Stock Split के जरिए अपने Share Price को कम करके अपनी तरह की कंपनीयो के Share Price के आस - पास लाती है । 

EXAMPLE :- 
                       अगर सभी Sugar Companies की Share Price 100Rs से लेकर 300Rs की Rate मे ही हो ओर एक Sugar Company की Share Price 2000Rs हो जाए तो आम Investors उस Share मे Invest नही करना चाहेगे । इस बजह से ये कंपनीया Stock Split से अपने Share की Price को 2000Rs से 300Rs के Range मे ला सकती है । जहाँ पर आम Investor के बिच फिर से इस Share के लिए Interest बड जाता है । 

:- Stock Split होने के बाद जब एक कंपनी की Share Price कम हो जाती है । तो इस बजह से छोटे Investors को लगता है की कंपनी का Share अब पहले से बहोत सस्ता हो गया है ओर फिर वो उस कंपनी के Share को Buy करने लगता है । जिससे उस Share की Demand बड जाती है ओर फिर अचानक ही Demand आने से Shares की Price भी बडने लगती है । 

:- एक कंपनी Stick Split इस लिए भी करती है क्योकी Stock Split करने से Investors के बिच एक Positive Signal जाता है की उस कंपनी की Share Price काफी बड रही है ओर ऐसे मे जब Stock Split करने के बाद उस कंपनी की Share Price बहोत कम हो जाती है तो बहोत सारे Investors उस कंपनी के Shares को इस उमिद मे Buy करते है की कंपनी की Share Price का बडना पहले की तरह जारि रहेगा ओर इससे उन्हे Profit होगा । 


         Reverse Stock Split 


:- कभी - कभी कंपनिया Reverse Stock Split भी करती है यानी अपने Number of Shares को Market मे कम करती है ओर अपनी Share Price को बडाती है Reverse Stock Split करने की बजह Stock Split करने की बजह से ठिक उलटा होता है । यानी जब एक कंपनी को लगता है की उनकी Share Price बहोत कम हो गई है या अपनी तरह की कंपनीयो के Share Price से बहोत कम हो गई है तो ऐसे मे कंपनीया Reverse Stock Split से Market मे अपने Share को कम करती है ओर Share Price को Reverse Stock Split के Ratio मे बडाती है । पर यहाँ भी हमारे Investment की Value पर कोइ फर्क नही पडता है । 

EXAMPLE :- 
                       मानलेते है की हमारे पास AB LTD के 100 Shares है जिनकी Share Price अभी 10Rs है ओर Face Value 2Rs है । इस तरह AB LTD मे हमारे Investment की Value अभी 100 × 10 = 1000Ra है । अब अगर AB LTD 1:5 के Ratio मे Reverse Stock Split करने का Decision लेती है तो इसका मतलब है की Reverse Stock Split करने के बाद AB LTD का हर 5 Shares 1 Share मे बदल जाएगा । वही Share Price or Face Value 5× हो जाएगी । इस तरह Reverse Stock Split करने के बाद हमारे पास AB LTD के 100 की जगह 20 Shares हो जाएगे ओर हर एक Share की Price 10Rs की दगह 50Rs हो जाएगी ओर हर Share की Face Value 2Rs की जगह 10Rs हो जाएगी । पर Reverse Stock Split करने के बाद हमारे Investment की Value नही बदलेगी क्योकी अब हमारे पास 20 Shares है जिनकी Share Price 50Rs है ओर इस तरह हमारे Investment की Value 20 × 50 = 1000Rs ही है । 



( तो ये था हमारा Blog Stock Split के उपर हमने इसमे जाना की Stock Split क्या होता है ? ये कैसे काम करता है ? ओर कंपनीया Stock Split आखिर क्यो करती है ? ) 


THANK YOU