:- Stock Market मे कंपनी का Analysis करने के लिए Investors तरह - तरह के Ratios का USE करते है । हम आज उनमे से एक PEG Ratio को जानेगे ।

:- हम जानेगे की PEG Ratio क्या होता है ? इसे कैसे Calculate किया जाता है ? ओर हम इसे कैसे USE कर कसते है ? 




             What is PEG Ratio ? 

:- PEG Ratio का पुरा नाम है PRICE / EARNING TO GROWTH RATIO ओर ये एक Valuation Ratio है । PEG Ratio हमे ये बताता है कि एक कंपनी अपने Earnings Growth के Compression मे OverValued है या Under Valued । पर PEG Ratio को समझने से पहले हमे थोडी बात PE Ratio की करनी होगी । जब PE Ratio से कंपनीयो का Analysis किया जाता है तो Low PE Ratio वाली कंपनीयो को Undervalued ओर High PE Ratio वाली कंपनीयो को Over Valued माना जाता है । लेकिन ऐसा मानना हमेशा सही नही होता क्युकी अक्सर बहोत अच्छी ओर High Growth कंपनीयो का PE Ratio थोडा ज्यादा होता है ।  ऐसे मे अगर हम सिर्फ PE Ratio को देखेगे तो हम हमेशा अच्छी ओर High Return कंपनीयो को Over Valued मानेगे ओर हम ऐसी कंपनीयो मे कभी भी Invest नही करेगे। पर India के बडे - बडे Investors ने सबसे ज्यादा पैसा ऐसी ही High PE Ratio वाली कंपनीयो मे बनाया है । PE Ratio की इसी कमी को देखते हुए PEG Ratio की सुरुआत हुइ थी । 

:- PEG Ratio को पहली बार Mario Farita नाम के Investor ने साल 1969 मे Published अपनी Book A Beginner's Guide to Successful Investing in The Stock Market मे बताया था । पर PEG Ratio को दुनिया भर मे Popular किया अमेरिका के Legendery Investor Petter Lyinch ने उन्होने साल 1989 मे Published अपनी Book One Up an Wait Street मे PEG Ratio से कंपनीयो को Value करने का तरिका बताया । 

:- PEG Ratio को निकालने के लिए हम कंपनी के PE Ratio को हम कंपनी के Earning Growth से Divide करते है । यानी की PEG Ratio = PE Ratio / Earning Growth | अगर एक कंपनी का PEG Ratio 1 से कम है । तो उस कंपनी को आम तोर पर Under Valued माना जाता है । अगर कंपनी का PEG Ratio 1 है तो आम तोर पर माना जाता है कि कंपनी ना Under Valued है ओर ना ही Over Valued यानी कंपनी की Valuation सही है । पर अगर कंपनी का PEG Ratio 1 से ज्यादा है तो आम तोर पर उस कंपनी को Over Valued माना जाता है । 


EXAMPLE :- 
                    मान लेते है कि AB LTD or DC LTD दो कंपनीया है ओर दोनो कंपनीयो का PE Ratio = 15 है पर AB LTD की Earning Growth 10% है । वही DC LTD की Earning Growth 20% है । यहाँ पर अगर हम सिर्फ PE Ratio से दोनो कंपनीयो को Compression करेगे तो हम कहेगे की AB LTD or DC LTD दोनो का PE Ratio 15 है । इस बजह से दोनो कंपनीयो का Valuation Same है । पर अगर हम दोनो कंपनीयो के PEG Ratio का Compression करे तो हमे कुछ ओर ही पता चलेगा । 
:- AB LTD का PEG Ratio है = 15 / 10 = 1.5 
:- DC LTD का PEG Ratio है = 15 / 20 = 0.75 
यानी यहाँ पर AB LTD का PEG Ratio 1.5 जो एक से ज्यादा है । ओर इस लिए AB LTD को PEG Ratio के हिसाब से Over Valued माना जाएगा । 
वही DC LTD का PEG Ratio 0.75 है जो एक से कम कम है ओर इस लिए DC LTD को PEG Ratio के हिसाब से Under Valued माना जाएगा । 


:- PEG Ratio को PE Ratio से अच्छा इस लिए माना जाता है क्योकी PEG Ratio को कंपनीयो के Growth का पुरा ध्यान रखती है । वही PE Ratio सिर्फ कंपनीयो के Cheapness पर ध्यान देती है ओर PE Ratio के इसी कमी की बजह से अक्सर Investors ऐसी कंपनीयो मे Invest कर देते है । जिनका PE Ratio तो कम होता है । पर वो कंपनीया बहोत ही बुरी होती है ओर समय के साथ ओर बुरी होती चली जाती है । जिससे हमारा पुरा Investment डुब जाता है । एक कंपनी के PEG Ratio को जानने के लिए हमे खुद से इसकी Calculation करने की जरुरत नही है हम हर कंपनी के PEG Ratio को आसानी से कई Web Site पर देख सकते है ओर बहोत सारी Studies मे ये देखा गया है कि Long Term मे अक्सर उन कंपनीयो ने ज्यादा Return दिया है । जिनका PEG Ratio Investment करते वक्त 0 - 1 के बिच रहा था । वही जब Investment करते वक्त कंपनीयो का PEG Ratio 1 से ज्यादा था । तो ऐसे मे Long Term मे कंपनीयो ने Return पहले से कम या Negative मे दिए है । ओर इस लिए हमे किसी भी कंपनी का Analysis करते वक्त उसके PEG Ratio को भी ध्यान मे रखना चाहिए । 


-: Long Term मे जरुर हमे उन कंपनीयो मे अच्छा Profit हो सकता है । जिनका PEG Ratio Investment करते वक्त 0 - 1 के बिच है । पर एक Intelligent Investor होने के लिए हमे कभी भी सिर्फ एक Payrametor के Bases पर Investment नही करना चाहिए । 

:- PEG Ratio को हमे अपने पुरे Analysis मे एक Important Point की तरह लेना चाहिए ना की Final Decision लेने के लिए । 


( तो ये था हमारा Blog PEG Ratio के उपर इसमे हमने जाना की PEG Ratio क्या होता है ? ये कैसे Calculate करते है ? ओर ये कैसे USE कर सकते है ? )



THANK YOU