:- हममे से ज्यादा तर लोग अपनी Savings को अपने Bank Account मे रखते है । जिस पर हमे 3.5 - 4 % का Yearly Return मिलता है । पर हमे अगर हमारी इन्ही Savings पर 7 - 8 % Return बनाने का मोका मिल रहा है । तो क्या हम इसका फाइदा नही ऊटाना चाहेगे । 


:- जिहाँ आज हम बात करेगे Liquid Funds के बारे मे हम जानेगे की Liquid Funds क्या होते है ?ये कैसे काम करते है ? ओर हमे इनमे क्यो Invest करना चाहिए ? 



      What are Liquid Funds ?

:- Liquid Funds एक तरह के Debt Mutual Funds होते है जो Public या Private Short Term Debt मे Invest करते है ओर उन Debt पर जो Interest मिलता है । वही Liquid Fund का Return होता है । 
Liquid Fund जिन Debt मे Invest करते है । उनकी Maturity का Duration एक दिन से लेकर Maximum 91 दिनो तक ही हो सकता है । यानी की Liquid Funds 91 दिनो से ज्यादा Duration की Debt मे Invest नही करेते है । Liquid Funds Mainly Commercial Paper , Corporate FDs , T - Bills , Short Term Bonds इन सब चिजो मे ही Invest करते है । क्युकी इन चिजो मे Interest पहले से FIX होता है । इस बजह से Liquid Funds मे Equity Funds की Compression मे Risk बहोत ही कम होता है । 

:- हमे Banks मे अपने Saving Account मे रखे पैसो पर 3.5 - 4 % का Yearly Interest मिलता है । वही Liquid Funds मे हमे Yearly 7 - 8 % तक का Yearly Return मिलता है । जो की हमारे Saving Account से लगभग Double है । इस तरह Liquid Funds मे हमे अपने Cash को Saving Account के Compression मे ज्यादा अच्छे से USE कर सकते है । 

:- एक बात ध्यान देने वाली है कि हर साल Inflation लगभग 5% की Rate से बड रही है । यानी हमारे पैसो की Value हर साल लगभग 5% से कम होती जा रही है ओर अगर ऐसे मे हम हमारे पैसो को 3.5 - 4 % के Yearly Growth वाले Saving Account मे रखेगे तो हमारे पैसो की Value हर साल सिर्फ रखे - रखे ही 1 - 1.5 % कम हो जाएगी । इस लिए हमे अगर सिर्फ अपने पैसो की Value को Maintain रखना है । तो हमे कम से कम Inflation Rate के जितना Yearly Return अपनी Savings पर चाहिए ही चाहिए । 

:- Liquid Funds मे Invest करना एक Normal Mutual Funds मे Invest करने के जैसा ही होता है । हम किसी भी Mutual Fund Investment Platform पर जाकर अपना Account Open करवा सकते है ओर किसी भी Liquid Fund मे अपने पैसो को Invest करके अपनी Savings Start कर सकते है साथ ही Liquid Fund से हम अपने पैसो को 24 घण्टे केक अन्द ही आसानी से Withdraw कर सकते है । जो Normal Mutual Fund के 3 दिन के Time से काफी कम होता है ओर इसी बजह से ही ऐसे Funds को हम Liquid Funds बोलते है । 



Liquid Funds से जुडे Important Points 


:- Liquid Funds से जुडे 4 Important Points -

1 . Risk :- 
                 Liquid Funds मे Risk किसी भी Equity Fund से बोहत कम तो होता है पर ऐसा नही है की Liquid Funds मे Risk है ही नही अगर Liquid Funds ने जिस कंपनी के Bond मे Invest किया है । वो कंपनी Bankrupt हो जाए तो उस Liquid Fund के Return थोडे कम हो सकते है । पर ऐसा बहोत कम होता है ओर Yearly Liquid Funds के Return का Chart Slowly पर उपर ही जाता है । 

2 . Return :- 
                       Liquid Funds को हमे एक  Inveatment से ज्यादा एक Saving Fund की तरह देखना चाहीए । क्योकी इसके Return किसी भी Saving Account से काफी ज्यादा होते है । पर Equity Funds से काफी कम । Saving Account जहाँ 3.5 - 4 % तक के Yearly Return दोते है । वही Equity Mutual Funds 12 - 15 %तक के Returns देते है पर Equity Mutual Funds Liquid Mutual Funds से कई ज्यादा Risky होते है । ओर Sahre Market मे उतार जडाव होने से उन पर काफी Effect पडता है । लेकिन Liquid Funds कभी - भी Stock मे Invest नही करते ओर इसी बजह से इनके Return कम जरुर होते है पर वो Equity Mutual Fund की Compression मे बहोत Stable ओर Consistent होते है । 

3 . Cost :- 
                 यानी Expense Ratio वो Cost होता है जो Mutual Fund हमे से Yearly हमारे पैसो को Manage करने के लिए लेती है पर क्योकी Liquid Fund के Return Equity Fund के Return से बहोत कम होते है । इस बजह से हमे उन Liquid Fund मे ही Invest करना चाहिए । जिसका Expense Ratio सबसे कम हो क्योकी हम Expense Ratio मे जितना कम Fees देगे । वो हमारे Return मे ही Add होगा । Generally Liquid Funds के Expense Ratio 0.10% - 0.50% तक होते है ओर किसी भी Fund मे Invest करने से पहले चाहे वो Liquid Fund हो या Equity Fund या कोइ ओर हमे Expense Ratio को जरुर देखना चाहिए । 

4 . Investment Horizon :- 
                                               यानी की हमे कितने Time के लिए Investment करना चाहिए । Liquid Funds मे अक्सर वैसे पैसे Invest करने चाहिए जिसकी जरुरत हमे 1 साल मे होगी यानी इसमे जैसा बताया की Liquid Funds को हमे एक Saving Fund या Emergency Fund की Form मे USE करना चाहिए ।क्योकी हम अगर अपने पैसो को ज्यादा लम्बे समय के लिए Invest कर सकते है । जैसे 3 साल या 5 साल तो फिर हमे Equity Mutual Funds मे ही Invest करना चाहिए क्योकी 3 से 5 साल मे हमे Equity Funds मे ही काफी अच्छे Return मिल सकते है । 



:- इस तरह Liquid Funds हमारी Saving यानी Cash के USE के लिए एक बहोत अच्छा Option है ओर हम इनमे Invest करके अपने पैसो को Inflation से भी बचा सकते है । जो हमारे Wealth का सबसे बडा दुसमन होता है । 



( तो ये था हमारा Blog Liquid Funds के उपर हमने इसमे जाना की Liquid Funds क्या होते है ? ये कैसे काम करते है ? ओर हमे इनमे क्यो Invest करना चाहिए ? )


THANK YOU