अक्सर हम Stock Matket मे Annual Report के बारे मे सुनते है , ओर हर अच्छे Investors हमे कंपनीयो की Annual Reports को पडने की सलाह देते है | 


तो आज हम जानेगे की Annual Report क्या होती है ? इनसे हमे क्या जानकारी मिलती है व हम इन्हे कहाँ देख सकते है ? 



            What is Annual Report ? 
            Annual Report Kya hoti ha ? 


Stock Market मे Listed हर एक कंपनी को Public के लिए Yearly एक Document बनाना होता है इस Document मे कंपनी बिते हुए Financial Year से Related सारे Events or Financial Performance को बताती है |

 साथ ही कंपनी की Management Teem विदेश की Future Growth के बारे मे अपने Views भी इस Document मे बताती है | 

इस Document को हम Annual Report कहते है |

Annual Report एक ऐसा Document है जिसमे हम कंपनी के बारे मे साल दर साल हुए Changes को देख व समझ सकते है | किसी भी Annual Report मे एक Financial Year के बारे मे Detailed Information होती है | 


EXAMPLE :- 

                          अगर एक Annual Report साल 2019 का है तो इसका मतलब है की ये Report Financial Year 2019 मे कंपनी से Related Events or Financial Performance को बताएगी यानी की इस Report मे कंपनी के 1 April 2018 से 31 April 2019 तक की Information होगी | 



 Information in Annual Report ? 


   Annual Report मे क्या - क्या जानकारी होती है ? 
एक Annual Report मे Manually ये Information होती है | 

General Corporate Information 
• Operating and Financial Review 
• Directors Report 
• Corporate Governance Information 
• Chairman Statement 
• Auditors Report 
• Financial Statement 
• Notes to the Financial Statements
• Accounting Policies 

इसके अलावा भी कंपनीया अपने बिजनस के हिसाब से कइ ओर Information देती है | 

हर Investor के लिए  Annual Report एक बहुत Important Document होता है |हर Successful Investor किसी भी कंपनी मे Invest करने से पहले कंपनी के बारे मे Study करता है ओर किसी भी कंपनी को Study करने का बडीया तरिका है उसके Annual Report को पडना | 


Where to Find Annual Report ? 

हमे किसी कंपनी का Annual Report कहाँ मिल सकता है ? 

किसी भी कंपनी का Annual Report देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है National Stock Exchange यानी NSE ओर Bombay Stock Exchange यानी BSE हम इन दोनो Websites पर किसी भी कंपनी का नाम Search कर सकते है ओर उसकी Last 10 Years की Annual Report देख सकते है | इसके अलावा लगभग हर कंपनी अपने Website पर Annual Reports को Download करने का Option देती है हम वहाँ से भी Annual Reports Download कर सकते है | एक कंपनी के Annual Reports को पडना उस कंपनी के बारे मे जानने का सबसे Important Statement होता है | 

इस लिए हमे किसी भी क़पनी मे Invest करने से पहले उस कंपनी कि पिछली Annual Reports को ध्यान से जरुर पडना चाहिए | 

( तो ये था हमारा Blog Annual Reports के उपर हमने आज जाना Annual Reports क्या होती है ? इनमे Mainly कौन - कौन सी Information होती है ओर हम किसी कंपनी की Annual Report को कहाँ से देख सकते है ) 


THANK YOU