:- हम अक्सर Mutual Fund को सिर्फ Investment करने का Option समझते है पर बहोत कम लोगो को ये पता है की हम Mutual Fund के जरिए Investment के साथ - साथ TAX Saving भी कर सकते है ओर TAX Save करने वाले Mutual Funds को हम ELSS Mutual Funds कहते है ।

:- तो आज हम इसमे जानेगे ELSS Mutual Funds के बारे मे हम जानेगे की ELSS Mutual Funds क्या होते है ? ये कैसे काम करते है ? हम इसके जरिए कैसे TAX Save कर सकते है ? 

:- हम जानते है की हमे अपनी Income पर TAX देना होता है ओर जैसे - जैसे हमारी Income बडती है । हमारा TAX भी बडता जाता है । इसी बात को ध्यान मे रख कर भारत सरकार ने Section 80C बनाया है । जिससे अगर हम अपनी Income ELSS Mutual Funds मे Invest करते है । तो हमे उस Income पर कोइ भी TAX नही देना पडता है । 


  What are ELSS Mutual Funds ? 

:- ELSS का मतलब होता है - Equity Linked Saving Scheme ओर ELSS Mutual Funds वैसे Mutual Funds होते है । जो Mainly Equity या कंपनीयो के Shares मे Invest करते है । हम ELSS Mutual Funds मे Lumpsum or SIP दोनो तरिके से Invest कर सकते है । 

:- जो एक बात ELSS Mutual Fund को दुसरे Mutual Fund से अलग करती है । वो ये है की हम ELSS Mutual Funds मे अपने Invest किए हुए पैसो को 3 साल से पहले नही निकाल सकते ओर इस तिन साल के Period को हम ELSS Mutual Fund का Lock - in - Period बोलते है । 

:- अगर हम ELSS Mutual Funds मे Lumpsum मे Invest करते है या एक बार मे ही बहोत सारा पैसा ELSS Mutual Fund मे Invest करे तो हम अपने Invest किए हुए पैसो को अबसे ठिक 3 साल बाद ही निकाल सकते है । या अगर हम ELSS Mutual Fund मे SIP करते है मतलब हर महिने थोडा - थोडा Amount Invest करे तो जब तक हमारे हर Month की SIP के Investment के ठिक 3 साल नही हो जाते हम वो पैसे वापस नही निकाल सकते । 

EXAMPLE :- 
                      अगर हमने एक ELSS Mutual Fund मे 5000Rs के हिसाब से 1 जनवरी 2019 से Start किया यानी 1 जनवरी 2019 को 1st SIP 5000Rs के Investment को हम 3 साल बाद मतलब 1 जनवरी 2022 के बाद ही वापस निकाल पाएगे । इसी तरह 1 फरवरी 2019 की 2nd SIP की 5000Rs की Investment को हम 3 साल बाद मतलब की 1 फरवरी 2022 के बाद ही वापस निकाल पाऐगें । 

:- इस तरह से ELSS एक Long Term Investment Plan होता है ओर इसमे आप तभी Invest करे जब आपको Invest किए जाने वाले पैसो की 3 साल तक बिलकुल जरुरत ना पडने वाली हो । 



How Can We Save TAX through ELSS Mutual Funds ? 



:- हमे ये पता है की अगर हमारी Yearly Income 250000Rs से कम है तो हमे कोइ TAX नही देना पडता है पर जैसे ही हमारी Yearly Income 250000Rs से ज्यादा होती है तो हमे उस पर TAX देना होता है । 

EXAMPLE :- 
                       अगर हमारी Yearly Income 500000Rs है तो हमे उसमे 250000Rs पर कोई भी TAX नही लगेगा पर बाकी के 250000Rs पर हमे TAX देना होगा पर अगर हम ELSS Mutual Fund मे Invest करते है तो हमे अपने पहले 250000Rs की Yearly Income के साथ - साथ उस Income पर भी TAX नही देना होगा । जिसे हमने ELSS Mutual Fund मे Invest किया है । पर ध्यान देने वाली बात ये है की ELSS Mutual Fund मे हम ज्यादा से ज्यादा 150000Rs पर ही TAX बचा सकते है । 


:- मानलेते है हमारी Yearly Income 500000Rs है ओर हमने 150000Rs ELSS Mutual Funds मे Invest कर दिया । अब 500000Rs मे से 250000Rs पर तो हमे कोइ TAX नही देना होता है ओर बाकी बचे 250000Rs पर हमे TAX देना होता है । पर क्योकी हमने इस बाकी के 250000Rs मे से 150000Rs ELSS Mutual Fund मे Invest कर दिया । हमे ELSS मे Invest किए हुए 150000Rs मे कोई TAX नही देना पडेगा । इस तरह हमे Total 250000Rs + 150000Rs मतलब की 400000Rs की Income पर कोइ भी TAX नही देना पडेगा ओर हमे TAX बचे हुए 100000Rs की Income पर ही देना होगा । 

:- अब अगर हम यहाँ पर 150000Rs की जगह पर 200000Rs की ELSS Mutual Fund मे Invest करे तो भी हमे अपनी Total 500000Rs की Income मे से 100000Rs पर ही TAX देना होगा क्योकी जैसा इसमे बताया ELSS मे हमे बस 150000Rs पर ही TAX छुट मिलती है । तो इससे फरक नही पडता की हमने ELSS Fund मे 150000Rs Invest किया है या 200000Rs ELSS Fund मे हमे Maximum 150000Rs के Amount पर ही TAX मे छुट मिलेगी । 

:- ELSS Mutual Fund ना सिर्फ TAX Saving के लिए अच्छे होते है । बलकी इनमे Return भी अच्छा मिलता है । इसकी बजह ये है की ELSS मे हमारे Funds 3 साल के लिए Lock हो जाते है । ओर वो फिर चाहे Profit मे हो या Loss मे हम 3 साल से पहले उसे Sell नही कर सकते । 

:- इस तरह ELSS Fund हमारी Emotional गलतीयो से बच जाता है ओर Funds ज्यादा Time तक Mutual Funds मे रहते है जिससे वो अच्छा Return बना पाते है । 


( तो ये था हमारा Blog ELSS Mutual Funds के उपर इसमे हमने जाना की ELSS Mutual Funds क्या होते है ? ये कैसे काम करते है ? इससे कैसे TAX बचा सकते है ? ओर ये कैसे हमे अच्छे Returns दे सकते है ? ) 


THANK YOU