WHAT IS DIVIDENS ? Dividend क्या होता है ? DIVIDEND कैसे मिलता है ? DIVIDEND कोनसी कम्पनीया देती है ? 


तो हम जानेगे Dividend क्या होता है ? कौनसी कम्पनी Dividend देती है ? Dividend हमे कैसे मिल सकता है ? 

                   DIVIDEND क्या होता है ? 

हमने हमारे Share Market के blogge मे जाना था कि हमे Share Market मे Profit दो प्रकार से होता है | 
1 . पहता खरिदे हुए Share को बडी हुइ Price पर बेचने पर | 

2 . दुसरा DIVIDENDS के रुप मे | 

DIVIDEND को हिंदी मे लाभांश कहते है | 

इसमे आपको दो शब्द दिखाइ  दे रहे होंगे वो है लाभ ओर अंश लाभ को हम Profit कहते है | 
ओर अंश को हम Part कहते है | 
Dividend का अर्थ होता है Profit का Part | 
हर Profit मे कम्पनी के पास दो चोइस होती है | 
1 . यातो वह अपने पुरे Profit को बिजनस को बडाने के लिए रखले | 
2 . या फिर वह अपने Profit का कुछ Part रख कर वचा हुआ Profit अपने Share Holders के बिच बाट दे | 

( Profit का यही Part जिसे कम्पनीया अपने Share Holders के बिच बाट देती है DIVIDEND कहलाती है | ) 



   कौन - कौन सी कम्पनीया DIVIDEND देती है ? 

हमेसा वही कम्पनीया DIVIDEND देती है जो Profit मे होती है | 
Loss मे रहने वाली कम्पनीया कभी Dividends नही देती | 
DIVIDEND बही कम्पनीया देती है जो बहुत बडी ओर मेच्योर हो चुकी है | 

क्युकी जब कम्पनीया नई होती है ओर अपने बिजनस को बडाने के दोर मे होती है तो वह कम्पनीया अपने सारे Profit को अपने बिजनस के Grow होने मे लगा देती है | क्युकी कम्पनायो को पता होता है कि वह आज के Profit को बिजनस मे लगाकर Future मे कइ गुना Profit कमा सकती है ओर इसमे भी फाइदा Investors का ही होता है क्युकी जब कम्पनी अपने Profit को सही जगह लगा कर अपना बिजनस बडाती जाएगी तो उसका Profit भी बडता जाएगा | 

कम्पनी का Profit बडने से हमे दो फाईदे होंगे | 
1 . एक तो हमने जो Share buy किया है उसकी Price बडेगी | 
2 . दुसरा अगर Future मे कम्पनी Dividend देने का डिसीजन लेती है तो वह आजके Dividend से बोहत ज्यादा होगा क्युकी कम्पनी का Profit भी आज से कइ गुना बड चुका होगा | 
 
( ध्यान देने वाली बात यह है कि Dividend देना या ना देना ये कम्पनी के Directors डिसाईड करते है अगर वो Profit का Use बिजनस को बडाने मे कर सकते है तो वह Dividend नही देते है | ओर अगर उन्हे लगता है कि बिजनस को बडाना थोडा मुसकिल है तो वह Profit का कुछ Part Dividend के रुप मे अपने Share Holders के बिच बाट देते है | ) 

 

अब हम जानेंगे की हमे DIVIDEND कैसे मिल सकता है ? 

हमने जाना कि Dividend एक Profitable कम्पनी ही देती है | तो अगर हमे Dividend चाहीए तो हमे एसी कम्पनीयो के Share Buy करके रखने होंगे | जो लगातार Dividend देती है | ( ओर एसी कम्पनीयो कि लिस्ट आपको Online search करने पर मिल जाएगी ) 

लेकिन Dividend लेने के लिए कुछ Dates होती है जो हमे ध्यान मे रखना पडता है | 

1 . RECORD DATE :- Record Date उस Date को कहते है जिस Date को आपका नाम कम्पनी के Record मे  As a Share Holder होना चाहीए | Dividend देने वाली कम्पनी Record Date को Publicly अनाउन्स करती है | अगर आपका नाम Record Date के दिन कम्पनी के Share Holder List मे नही है तो आपको Dividend नही मिलेगा | 


2 . EX DIVIDEND DATE :- कोई कम्पनी जैसे ही Record Date अनाउन्स करती है उसके एक दिन पहले ही Ex Dividend Date सेट हो जाती है | 
अगर हमे किसी कम्पनी से Dividend चाहिए तो हमे उस कम्पनी के Share को उसके Ex Dividend Date से पहले ही Buy करना होगा | अगर हम उन Share को उसके Ex Dividend Date के पहले नही खरिद पाते है तो हमे उस कम्पनी से Dividend नही मिलेगा | 

 कम्पनी एक साल मे कितने भी DIVIDEND दे सकती है ओर हर बार कम्पनी एक RECORD DATE अनाउन्स करती है ताकि Public को पता चल सके की अगर उनको Dividend लेना है तो कब तक Share को Buy करके रखना पडेगा | 

( आज हमने जाना कि Dividend Profit का Part होता है | Profitable कम्पनी ही Dividend देती है | ओर हमे किसी कम्पनी का Dividend लेना है तो हमे उस कम्पनी के Share को Ex Dividend Date से पहले लेना होगा | ) 


THANK YOU