What is IPO ? 

IPO क्या होता है ? 
IPO कि Fullform :- INITIAL PUBLIC OFFERING

IPO का मतलब होता है , कि जब कोइ private  कम्पनी Share Market मे लिस्ट होती है ओर अपने Shares को public मे बाटती है या बेचती है |

जब कोइ Private कम्पनी अपाना IPO लाती है तो वह कम्पनी Private न हो कर Public कम्पनी बन जाती है |

क्योकी अब इस कम्पनी मे Public का भी पैसा लगा होता है ओर Public के पास इसके Share होते है |

       COMPANY अपना IPO क्यु लाति है ? व              क्मपनी अपने SHARE को PUBLIC मे क्यु                                    बाटती है ?

ये समझने के लिए आपको इस Example को समझना होगा :- 
          जैसे मान लिजिए कि मेरी कोइ कम्पनी है ओर उसकी Market value 100 करोड है ओर मुझे अपनी कम्पनी को Grow करना है ओर मुझे 25 करोड रुपयो कि जरुरत है लेकिन मेरे पास इतने पैसे नही है तो मे अब मे क्या करु | 
                        यहा पर मेरे पास दो Option है या तो मे
1 . मेरी कम्पनी व सारी सम्पत्ती को लोन लेने के लिए  Bank के पास गिरवी रख दु ओर लोन ले कर अपनी कम्पनी मे invest करु ओर लोन के साथ - साथ उसका ब्याज भी भरु |

2 . या पिर मे अपनी कम्पनी के कुछ हिस्से मे Public    को हिस्से दारी दे कर उनके पास से पैसे ले कर अपनी कम्पनी को Grow करने मे लगाउ |

तो मेने दुसरा Option चुना ओर अपनी कम्पनी मे Public को हिस्से दारी देने का सोचा लेकिन अब मे Public को अपने Share कैसे बैचु क्युकी मुझे तो पता ही नही कि कोन मेरी कम्पनी मे invest करना चाहता है 
    तो अब मे अपनी कम्पनी का IPO लाउगा ओर उसे Share Market मे लिस्ट करबाउगा जिससे जो investor है वो मेरी कम्पनी मे निवेश कर सके ओर वहा से कम्पनी के Share खरिद व बेच सके |



     हम IPO से पैसे कैसे कमाए या जो Investor है                  वे IPO से पैसे कैसे कमाए |

जैसा कि IPO के जरिए अब कम्पनी को तो पैसे मिल गए लेकिन अब जो Investors है उनको क्या मिला कम्पनी मे निवेश करके तो कम्पनी उन Investor को अपने मेसे कुछ Share दे देती है |

Investor को इसमे Profit कैसे होगा ?

1 . तो मे आपको बता दु कि जब कोइ कम्पनी अपना IPO लाति है तो उसके Share कि सबसे कम Price उसी समय होती है तो अगर आप किसी कम्पनी के IPO मे पैसे Invest करते है तो आपको उस कम्पनी का Share उस समय उसकि सबसे कम Price पर मिल जाएगा ओर कुछ समय बाद वे जैसे ही Share Market मे लिस्ट होता है तो उसकी Price बहुत तेजी से बडती है ओर जब उसकी Price बडती है तो आप उस समय Profit कमा सक्ते है | 

2 . IPO लाते समय जो Share कि Price है वह आपके Ordered Document मे लिखी होगी ओर इसका सबसे बडा फायदा यह है कि जो बडे व छोटे Investor होते है अनके पास Same जानकारी होती है Share से सम्बन्धित |

3 . कम्पनी अपना IPO इस लिए लाति है या तो वह अपना लोन पे करना चाहती है या पिर कम्पनी को Grow करने मे पैसा लगाना चाहती है तो दोनो हि कारणो मे कम्पनी की व कम्पनी के Share की Price बडने कि सम्भावना अधिक होती है जिससे आपको Profit होने की सम्भावना अधिक व लोस होने का खतरा कमसे कम होता है | 

( लेकिन बिना कम्पनी के बारेमे जाने ओर IPO का           कारण जाने बिना कम्पनी मे निवेस ना करे )

IPO मे निवेश करने के लिए आपको किन बातो को जानना जरूरी है |

1 . Apply :- आपको IPO मे निवेश करने के लिए इसमे Apply करना होगा ओर उसके बाद भी कोइ Gurantee नही है कि आपको IPO Allot होजाएगा |

( Example :- यदी किसी कम्पनी के 1Crore share है ओर उसमे निवेश करने के लिए 2Crore के share की Application आजाए तो एसे मे बोहुत कम चान्स होते है कि आपको IPO Allot हो जाए | ) 

2 . Lot size :- IPO मे निवेश करने के लिए आप अपनी मन मरजी से Share नही खरिद सकते इसमे कम्पनी व्दारा अपना लोट दिया होता है जिसके हिसाब से आपको Share खरिदना पडता है | 
जैसे :- मान लिजिए कि किसी कम्पनी के 1 Lot की Size 25 share है तो आपको 1 lot यानी 25 share खरिदने ही होगे लेकिन आप अगर इससे ज्यादा Share खरिदना चाहते है तो आपको lot मे खरिदना होगा जैसे 1 Lot , 2 Lot etc . 

3 . Maximum :- इसमे Share खरिदने कि लिमिट होती है आप चाहे भी तो उससे ज्यादा Share नही खरिद सकते है | 

4 . इसमे आपने जितने Share के लिए Apply किया है जरुरी नही कि आपको उतने ही Share मिल जाएगे ये निर्भर करता है कि उस Share के लिए कितनी Applicatio आइ है व मोजुदा Share कितने है |

( तो ये था हमारा blog IPO के बारे मे इसमे हमने जाना IPO क्या होता है ? कंपनी IPO क्यो लाती है ? हम IPO कैसे खरिद सकते है ? ) 

THANK YOU