Stock Market मे Leverage या Margin Trading क्या होती है ? हम Margin Trading कैसे कर सकते है ओर क्या Margin Trading करना सही है ? 
आज हम एन सारे सवालो का जबाब जानेगे | 

WHAT IS LEVERAGE / MARGIN TRADING ?

Leverage या जिसे हम Margin Trading भी कहते है क्या होती है ? 

Margin Trading एक फैसिलिटी होती जो हर Broker अपने  Customers को देते है | 
इसकी Help से हम कम पैसो मे ज्याद Shares Buy कर सकते है | 

EXAMPLE :- 
                    अगर एक Broker किसी Share पर 10 Times का Margin देता है | तो हम उस Broker के पास एक Share की Price पर 10 Shares Buy कर सकते है | तो अगर एक Broker SBI के Stock पर 10 Times का Margin या Leverage दे रहा है ओर अगर SBI की एक Share की Price 100 रुपये है | तो हम 100 रुपये मे एक Share के बजाए SBI के 10 Shares Buy कर सकते है | इसका मतलब हुआ कि हम 100 रुपये मे 1000 रुपये के SBI Shares Buy कर सकते है | 

ध्यान देने वाली बात ये है कि ज्यादा Brokers Margin या Leverage बस Intraday Trading के लिए ही देते है ओर बहुत कम ऐसे Brokers है जो हमे Position या Swing Trading के लिए Leverage देते है ओर Long Term Trading के लिए कोइ भी Broker Leverage नही देता साथ - ही - साथ हर Stock पर Margin अलग - अलग होता है | जेनरली अच्छी ओर बडी कंपनीयो के Shares पर Margin ज्यादा होता है | वही छोटी कंपनीयो के Shares पर Margin कम होता है ओर किसी Stock पर Margin देना या ना देना या कितने Time का देना ये हर Broker अपने हिसाब डिसाइड करता है | तो आप Margin Trading करने से पहले अपने Broker से सारे Margin जरुर Confrom कर ले | 

अब सवाल है कि Brokers एसा क्यो करते है क्यो Brokers हमे 100 रुपय मे 1000 रुपय के Shares Buy करने देते है ? 
इसका सीधा जबाब है Brokerag | 
Broker हर Buy ओर Sell order पर brokerag लेते है ओर Brokerag Buy या Sell किए गए Stock की Total value पर लगती है | अगर किसी broker का कमीशन 1% है ओर हम Total 100 रुपय के Stock Buy करते  है | तो Broker हमसे 100 रुपय का 1% यानी 1 रुपय Brokerag Charge करेगा पर जब हम 10 Times का Margin लेकर 100 रुपय मे 1000 रुपय के Shares Buy करते है | तो अब Brokerag Shares के Total Buy Value यानी 1000 रुपय का 1% मतलब 10 रुपये हो जाएगा बस इसी बजह से Broker Margin या Leverag Provided करते है | ताकी हम ज्यादा Value के Stocks Buy ओर Sell करे ओर Brokers हमसे ज्यादा Brokerag ले सके | 



    HOW CAN WE DO MARGIN TRADING ? 

Margin Trading के लिए सबसे पहले हमे चाहिए Trading Account | 
( अगर आप Trading Acount को नही जानते है तो हमने इसके बारे मे भी blog लिखा है आप उन्हे भी जरुर पडे ओर अगर आप Trading Account खुलवाना चाहते है तो आप हमारे व्दारा निचे दिए गए  लिंक पर किलिक करके अपना Trading Account खुलवा सकते है | ) 

Trading Account बनाने के बाद हमे उस Account मे पैसे ऐड करने होगेे | ओर फिर हम जिस भी Stock या डेरिटिव्स मे Margin Trading करना चाहते है हमे उसका Margin Cheek करना होगा ओर फिर हम उस Stock के Margin के According Intraday Trading कर सकते है | 
ध्यान रखे Margin Trading करने से पहले Broker से Margin अच्छी तरह पता कर ले | 



IS MARGIN TRADING THE RIGHT THING TO DO ? 

    क्या MARGIN TRADING करना सही है ? 

Margin लेकर Trading करना एक दोधारी तलवार की तरह है | हम Margin Trading से बहुत कम समय मे बहुत कप पैसो लगाकर बहुत ज्यादा Profit कमा सकते है पर अगर हमारा Trade गलत हुआ तो हमे बडा नुकसान भी हो सकता है | 

EXAMPLE :- 
                     मान लिजिए हमारे पास 1 लाख रुपये है ओर हम Trading मे Margin Trading करना चाहते है | हमाने एक Stock XY चुज  किया | जिसकी Share Price है 1000 रुपय ओर इस Stock पर हमे अपने Broker से 10 Times के Margin मिल रहा है | 
अगर हमे Margin ना मिलता तो हम 1 लाख मे कंपनी के 100 Shares ही Buy कर पाते | पर क्योकी हमे XY कंपनी के Shares पर 10 Times पर Margin मिल रहा है | तो अब हम उसी 1 लाख रुपये से XY कंपनी के 1000 Shares Intraday मे Buy कर लेते है | 
अब अगर XY की Share Price कुछ घण्डो मे 10% से बढकर 1000 से 1100 रुपये हो जाए तो क्या होगा ? तो क्योकी हमे 10 लाख रुपये के Shares Buy करके रखे है | इस लिए हमारे Shares की Value भी 10 लाख से 10% बढकर 11 लाख हो जाएगी ओर अगर हम अपने सारे Shares 1100 की Price पर Sell कर दे तो हमे 1 लाख का Profit हो जाएगा | 1 लाख रुपय सेस Margin Trading करके हम इसी तरह कुछ समय मे अपने Investment पर 100% Profit कमा कर अपने पैसो को डवल कर सकते है | 

पर अगर XY कंपनी कि Share Price 10% से बडने के बजाए 10% से घट जाए तो फिर हमे 1 लाख Profit के बजाय 1 लाख का Loss होगा ओर हमे अपने Investment पर 100% Profit के बजाए 100% का Loss हो जाएगा | 

तो Margin Trading अपने आप ने ना अच्छी है ओर ना बुरी | ये हमारे उपर डिपेंड करता है कि हम Margin का युज करके कैसी Trading करते है | अगर हम अच्छे से देखकर ओर समझ कर बिना लालच मे आये Margin का युज करेगे तो हमारे लिए Margin Trading बहुत अच्छा हो सकता है | पर अगर हम Margin लेकर लालच मे बिना टेक्निकल एनालिसिस किये Trading करेेगे तो Margin Trading हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है | 

( तो ये था हमारा Blog Margin Trading के उपर इसमे हमने जाना कि Leverage या Margin Trading क्या होती है ? हम Margin Trading कैसे कर सकते है ओर क्या Margin Trading करना सही है ? )



THANK YOU