Stock Market मे Equity का क्या मतलब है ? Equity Trading or Equity Investing का क्या मतलब है ? 
तो आज हम इन सवालो के जबाब जानेगे | 

                 WHAT IS EQUITY ? 
              EQUITY KYA HOTI HA ?

Equity का मतलब होता है किसी बिजनस की Ownership लेना | हम जानते है कि किसी कंपनी के Shares को Buy करने का मतलब होता है उस कंपनी के छोटे से Part को Buy करना ओर Investing की Language मे इस छोटे Part को ही हम EQUITY कहते है तो हम ये कह सकते है की किसी कंपनी के Shares को Buy करके हम उस कंपनी मे Equity Buy करते है | 

इसे हम Example से समझते है :- 
                                                 मान लिजिए 5 दोस्तो ने मिलकर एक कंपनी Start किया पाँचो दोस्तो ने 2 - 2 करोड रुपय लगाए ओर 10 करोड से बिजनस को Start किया | कंपनी की Legal Registeration मे कंपनी को उन्होने Total 1 crore Shares मे Divide किया साथ ही सभी ने Deside किया कि कंपनी मे सारे लोग बराबरी से काम करेगे इस लिए कंपनी की हिस्सेदारी को भी सभी ने आपस मे बराबरी मे Divide किया इस तरह हर एक Founder को कंपनी के Total 1 crore Shares मे से 20 lakh Sahres मिले तो हम यहाँ पर कहेगे की कंपनी की 100% के Ownership / Equity अभी कंपनी के Founder के पास है इसकी Total Value अभी 10 करोड रुपय है क्युकी कंपनी के Total 5 Founder है तो सभी के पास कंपनी की 20% Equity होगी अब मानलेते है कि कुछ Time बाद कंपनी को Grow करने के लिए 5 crore रुपयो की जरुरत हुइ तो सभी Founders ने इसके लिए कंपनी की Total 50% Equity यानी 50 lakh Shares को IPO मे Sell किया ओर Public से Total 5 crore रुपय Ras किया अब हम यहाँ पर देख सकते है कि कंपनी ने IPO मे अपने 50 Lakh Shares को Sell किया जो कंपनी के Total 50% Equity के बराबर  था | इसका मतलब यह है कि कंपनी ने IPO मे हर 1 लाख Shares पर अपनी 1% Equity को Sell किया अगर आप इस कंपनी के 1 लाख Shares को Buy करले तो हम इस कंपनी मे 1% Equity Buy कर लेगे ओर हम इस कंपनी मे 1% के मालिक बन जाएगे | 
तो इस तरह Investment मे Equity ओर कुछ नही बलकी कंपनी की Ownership होती है | 
कंपनी अपनी Equity को Shares मे Divide करके Public मे Sell करती है | एक Investor एक कंपनी के जितने ज्यादा Shares को Buy करता है उसके पास कंपनी की उतनी ही ज्यादा Equity होती जाती है यही वजह है कि अक्सर Stock Market को Equity Market , Stock Investing  को Equity Investing Or Stock Trading को Equity Trading कहाँ जाता है | 
हमेसा याद रखे की जब भी हम किसी कंपनी के Stocks को buy करते है तो हम उस कंपनी मे Equity Buy करते है | 

( तो ये था हमारा आज का Short Blog Equity पर आज हमने इस Blog मे जाना की Investing मे Equity का क्या मतलब होता है ? )

THANK YOU