अक्सर हम Stock Market मे LARGE CAP , MID CAP OR SMALL CAP कंपनीयो के बारे मे सुनते रहते है | 
कभी कहा जाता है कि MID CAP कंपनीयाँ Best होती है | 
तो कभी हम सुनते है कि LARGE CAP कंपनीयाँ ही Best होती है | 
पर अक्सर ये Clearly नही बताया जाता है कि आखिर LARGE CAP , MID CAP OR SMALL CAP कंपनीयाँ होती कोनसी है ? 
तो आज हम जानेगे की :- 
                                     LARGE CAP ,MID CAP OR SMALL CAP कंपनीया कौनसी होती है ? ओर किसमे कितना RISK ओर RETURN होता है | 

LARGE CAP , MID CAP OR SMALL CAP को समझने से पहले हमे MARKET CAP को समझना होगा | 

Market Cap का मतलब होता है उस कंपनी की Total Market value अगर किसी कंपनी का Market Cap 100 cr Rs हो तो इसका मतलब है कि पुरी कंपनी को Buy करने के लिए हमे 100 cr Rs देने होगे | 
Market Cap को Calculate करने के लिए हम किसी कंपनी के 1 Share की Price को कंपनी के Total Share की Price से Multiple करेगे | 

EXAMPLE :- 
                     मान लिजिए एक कंपनी ABC की पर Share Price है 100 Rs ओर ABC कंपनी के Total 10 cr Share है तो यहाँ ABC कंपनी का Market Cap हो जाएगा 100Rs × 10cr = 1000cr | 


अब हम LARGE CAP , MID CAP OR SMALL CAP STOCKS को समझते है | 

:- Indian Stock Market Regulater SEBI ने 6 oct 2017 को Circular मे Large Cap , Mid Cap or Small Cap Stocks को Defined किया ओर SEBI ने सारी कंपनीयो को Market Cap के Basis पर Divide कर दिया ओर ये Defined किया कि Top 1st से ले कर 100 Market वाली कंपनीयो को Large Cap Company कहाँ जाएगा | 

:- 101 से ले कर 250तक की Market Cap वाली कंपनीयो कोMid Cap Company कहाँ जाएगा | 

:- 251 से आगे की सारी कंपनीयो को Small Cap Company कहाँ जाएगा | 

LARGE CAP , MID CAP OR SMALL CAP कंपनीया Market Cap के हिसाब से Divide की जाती है | 

:- Large Cap Stocks के बारे मे जानने के लिएआप Nifty 100 देख सकते है | 

:- Mid Cap Stocks के बारे मे देखने के लिए आप Nifty Mid Cap 150 Index देख सकते है | 

:- Small Cap Stocks की पुरी List Nifty Small Cap 250 Index मे मिल जाएगी | 

इन सारी Index को Detail मे देखने के लिए आप Nifty की Website को विजिट कर सकते है | 

अब हम तिनो तरह की कंपनीयो को Compare करते है | 

RISK OR RETURN की बात करे तो :- 

= Large Cap Company मे Generally Risk or Return कम होते है | क्योकी ये कंपनीया बहोत बडी ओर Well Established होती है |
 Large Cap कंपनीयो को हमेसा Blue Chip Company या Blue Chip Stocks भी कहते है | 
Large Cap कंपनी वहोत ज्यादा Return नही दे पाती है क्योकी ये कंपनीया बहोत बडी हो चुकी होती है ओर इनकी Growth की Speed पहले से Slow हो जाती है | 


= Mid Cap Company मे Risk or Return दोनो Generally High होते है | Mid Cap कंपनीया Large Cap कंपनीयो से छोटी होती है ओर इस वजह से इनकी Grow करने की Possiblety ज्यादा होती है | ओर जिसके कारण इन कंपनीयो मे अच्छे Return मिल सकते है पर Mid Cap Company छोटी होती है इस लिए बिजनस मे दिक्कत आने पर इन कंपनीयो पर बुरा असर पड सकता है ओर इस लिए Mid Cap कंपनीया Large Cap कंपनीयो से ज्यादा Risky होती है | 

= Small Cap Company कि बात करे तो इनमे Generally Risk or Return दोनो बहोत High होते है Small Cap कंपनीया बहोत ही छोटी होती है ओर ये Generally अपने बिजनस के एकदम Early Stage मे होती है ओर हो सकता की Small Cap कंपनीअपने बिजनस मे Sussexful हो कर बहुत अच्छी कंपनी बन जाए एसे मे हमे बहोत बडा Profit हो सकता है पर एसा भी हो सकता है कि एक Small Cap Company अपनी किसी गलती की बजह से बहोत बडी Problem मे आ जाएगी ओर उसका बिजनस बहोत नुक्सान मे चला जाए एसे मे हमे अपने Investment पर बहोत भारी Loss भी हो सकता है | Size मे बहोत Small होने की बजह से Small Cap Company बहोत Speed से Grow कर सकती है लेकिन उतनी ही Speed से ये Loss मे भी जा सकती है ओर इस बजह से Small Cap कंपनी मे Risk or Profit बहोत High होता है |

( हमे किसी भी कंपनी मे Investment करने से पहले उसका Fundamental Research जरुर कर लेना चाहीए ओर हमे ये हमेसा याद रखना चाहिए की Investment करने का मतलब एक बिजनस मे Partner बनना होता है| 
 एसे मे क्या हमे बिना Research के किसी भी बिजनस मे Partner बन जाना चहिए ? 
आप इस सवाल का जबाब अच्छी तरह से जानते है | ) 

( तो ये था हमारा आज का Blog Large Cap , Mid Cap or Small Cap Company के उपर इसमे हमने जाना की Large Cap , Mid Cap or Small Cap Company क्या होता है ? इनमे Investment करने से कितना Risk or Return है | ) 


THANK YOU