Derivative Trading की दुनिया मे सबसे ज्यादा Trading OPTIONS मे ही होती है | 

चाहे Trader छोटा हो या बडा दोनो के लिए  OPTIONS बडे ही Helpful होते है | 

तो हम आज OPTIONS के बारे मे जानेगे | 

:-  OPTIONS क्या होते है ? 
:-  इन्हे Buy करने से क्या फाइदा है ? 
:-  ये कितने प्रकार के होते है ? 

 
                OPTIONS क्या होते है ? 

:- Options एक Contract होता है जिसे Buy करने पर हमे किसी चिज को Future मे Fix Date पर Fix Price पर Buy या Sell करने का Right मिलता है पर ये हमारे उपर है कि हम उस Fix Date पर उस Right का स्तेमाल करना चाहते है या नही ओर हम अपने Right का Use तभी करेगे जब हमे उससे Profit  होगा | 

EXAMPLE :- 
                      मान लिजिए कि Mr. Ashok एक बिजनस मैन है ओर वो Mr. Mahesh से एक एकड जमीन Buy करना चाहते है | जिसकी Market price अभी 10लाख रुपय है | जमिन के बारे मे एसी न्युज है कि Government जल्द ही उससे थोडी दुरी पर Airport बनाने का डिसिजन ले सकती है | Mr. Ashok जानते है कि जैसे ही Government डिसिजन लेगी तो उस जमिन की Price काफी बड जाएगी ओर इसी को देखते हुए Mr. Ashok चाहते है कि वो जमिन को अभी के Market Price यानी 10लाख रुपय मे Buy करले ओर जैसे ही उसकी Price बडे वो उसे Sell करके Profit बनाए पर Mr. Ashok को Doubt है की  किसी बजह से Government Airport बनाने का डिसिजन ना ले ओर फिर उनके 10लाख रुपय उस जमिन मे फस जाए | 
इसी Risk को देखते हुए Mr. Ashok ने जमिन के Owner Mr. Mahesh को पुरे पैसे ना देकर सिर्फ 50हजार रुपय का Token Amount दिया ओर ये Agrement किया  कि वह जमिन को आज से तिन महिने के बाद 10लाख रुपय कि Price पर Buy करेगे ओर अगर 3 महिने के बाद Mr. Ashok उस जमिन को Buy नही करने का डिसिजन लेते है तो Mr. Mahesh उनके दिए Token Amount यानी पुरे 50हजार रुपय को रख सकते है | 

( इस तरह 50हजार रुपय देकर Mr. Ashok ने Mr. Mahesh से Contract किया ओर एक एकड जमिन को तिन महिने बाद Buy करने का Right खरिदा | ) 

इसी तरह के Contract को हम OPTIONS कहते है | जब हम Options Buy करते है तो हमे Option मिलता है कि हम Future मे किसी चिज को एक Fix Price पर Buy या Sell कर सकते है | 

:- Option Contract हमेशा दो लोगो के बिच होता है | जो Option Contract को Buy करता है उसे Option Buyer कहाँ जाता है ओर जो Option Contract को Sell करता है उसे हम Option Seller या Option Writer कहते है |

हमारे Example मे Mr. Ashok ने Mr. Mahesh से Option Contract Buy किया है इस वजह से Mr. Ashok यहाँ Option Buyer है ओर Mr. Mahesh यहाँ Option Seller या Option Writer है | 
ओर जो Option Buyer Option खरिदने के लिए Option Writer को जो Price देता है हम उसे Option Premium या Option Price कहते है | 

इस Example मे Mr.Ashok ने Mr. Mahesh को Option Contrect Buy करने के 50हजार रुपय दिए इस तरह इस Contract का Option Price या Option Premium 50हजार रुपय हो जाएगा | 

वेसे तो Options एक Financial Derivative है | जिसकी Trading Exchange पर होती है पर हम हमारी Daily Life मे भी अकसर कइ Options को Buy करते है | 

EXAMPLE :- 
                      जब हम किसी मुवी का टिक्ट Buy करते है तो वो एक Option Contract ही होता है | हम मुवी टिक्ट Buy करके एक Fix Time पर एक Fix Move देखने का Right Buy किया है अब ये हमारे उपर है कि हम सो के Time पर मुवी देखने जाना चाहते है या नही | 
टीक इसी तरह जब हम Train की टिक्ट बुक करते है तो वो भी एक Option Contract है | हमने टिक्ट Buy करके एक Fix Date पर Fix Travel Destination करने का Right Buy किया है पर जरनी वाले दिन हम अपने Right का Use करके Travel करने जाए या ना जाए ये हमारे उपर है | 

( जब हम Option Contract Buy करके Future मे Transaction करने का Right buy करते है तो उस Right का Use करना या ना करना ये हमारा Option होता है Obligation या मजबुरी नही | 
:- लेकिन हमने जिसको Payment करके जिससे Right Buy किया है उसके लिए ये मजबुरी है कि वो हमारे Right के अनुसार काम करे | ) 



         Options कितने प्रकार के होते है ?  

Options दो प्रकार के होते है | :- 

1 . Call Option                        2 . Put Option 


1 . CALL OPTION :- 
                                  Call option हम उस Option contract को कहते है जिसे Buy करने पर Future मे हमे किसी चिज को एक Fix Date ओर एक Fix Price पर Buy करने का Right मिलता है | 
( हमारे Example मे Mr. Ashok ने Mr. Mahesh से Future मे जमिन को खरिदने का Right Buy किया | इस तरह Mr.Ashok ने Mr.Mahesh से एक CALL OPTION Buy किया था ओर इस Contract मे Mr.Ashok को Call Option Buyer ओर Mr. Mahesh को Call Option Writer कहेगे | 



2 . PUT OPTION :- 
                                Put Option हम उस Option Contract को कहते है जिसे Buy करने पर Future मे हमे किसी चिज को एक Fix Date ओर एक Fix Price पर Sell करने का Right Buy करते है | 

EXAMPLE :- 
                       मान लिजिए कि Mr. Rahul एक Milk Man है व उनके पास एक Dairy farm भी है जिसकी Market Price 5लाख रुपय है  Mr. Rahul ने कुछ महिनो मे ये Notice किया कि पैकेज Milk के आने से उनके Milk कि Sell कम होती जा रही है | ओर होसकता है की कुछ महिनो मे उन्हे अपना Dairy बिजनस बन्द करना पडे साथ ही Mr. Rahul को पता है कि जब एसा होगा तो उनके Dairy Farm की Market Price 5लाख रुपय से बोहत कम हो जाएगी | इसी बात को ध्यान मे रख कर Mr. Rahul अपनी Dairy Farm को आज के Market Price यानी 5लाख रुपय Price पर Sell करना चाहते है | पर उन्हे डाउट है की हो  सकता है कि कुछ दिनो के बाद लोगो को पैकेज Milk अच्छा ना लगे ओर वापस से उनकी Sells बड जाए | 
इन दोनो तरह के Risk को देखते हुए Mr. Rahul ने अपने बिजनस Friend Mr.Neetesh को 20हजार रुपय देकर अपना Dairy Farm 6 महिने के बाद 5लाख रुपय मे Sell करने का Option Contract किया यानि कि Mr. Rahul के पास मे Option है कि वो 6 महिने को बाद Mr.Neetesh को अपना Dairy Farm 5 लाख रुपय की Price पर Sell कर सकते है लेकिन ये Mr.Rahul के उपर है कि वो 6 नहिने के बाद एसा करना चाहते है या नही अगर Mr.Rahul अपने  इस Option का स्तेमाल करके अपने Dairy Farm को बेचने का डिसिजन लेते है तो Mr.Neetesh को उनका Dariy Farm 5 लाख रुपय की Price पर Buy करना ही पदेगा फिर चाहे उस वक्त Mr. Rahul के Dariy Farm की Market Price 2 लाख रुपय ही क्युना हो गइ हो | 
इस तरह इस Example मे Mr.Rahul ने Mr.Neetesh से Future मे अपना Dairy Farm 5 लाख रुपय की Price पर Sell करने का Option Contract Buy किया है | 
हम एसे Option Contract को ही Put Option कहते है | 
( इस Contract मे हम Mr.Rahul को Put Option Buyer ओर Mr.Neetesh को Put Option Writer कहेगे | ) 

Option Contract का Use सबसे पहले Agriculture Traders ने सुुरु किया था जिससे वो Supply / Demand को कम ज्यादा होने के कैस मे Price Change का फाइदा उटा सके ओर साथ ही Loss से बच सके पर आज के समय मे Options दुनिया मे सबसे अधिक Trade होने वाला Derivative बन चुका है | 


( तो ये था हमारा  Bloge Options के उपर हमने जाना की Options क्या होते है ? इनहे Buy करने का क्या मतलब होता है ? ओर ये कितने तरह के होते है ? ) 


THANK YOU