:- Stock Trading के लिए हमे Technical Analysis को समझना बहोत जरुरी होता है । ओर Technical Analysis को अच्छे से समझने के लिए हमे Candlesticks की समझ होनी चाहिए । अगर हमने  Candlesticks को ठिक से नही समझा तो फिर हम Technical Analysis को सही से USE नही कर पाएगे । इस लिए आज हम जानेगे Cahndlestick के बारेमे । हम जानेगे की Candlesticks क्या होती है ? हमे इनसे क्या - क्या Information मिलती है ? ओर Technical Analysis मे हम इसका कैसे USE करते है ? 


CANDLESTICKS 

Candlesticks की शुरुआत 1850 के आस - पास जापान के RIOE TRADERS ने की थी । जापान के RIOE Traders Candlestick Charts की Help से Price की Future Price Movement को Predict करने की कोशिस करते थे । Candlesticks या जिसे हम Simple Candle भी कहते है । ये एक Rectangle Sap का होता है । ओर हर Candlestick एक Fix Time Interval Period का Show करता है । जैसे 1 Minute का Candlestick , 1 Hour का Candlestick , 1 Day या 1 Week का Candlestick । एक Candlestick अपने Time Interval मे एक Share के चार Important Price को बताता है ओर वो चार Price है :- Opening Price , Closing Price , Highest Price or Lowest Price । 

EXAMPLE :- 
                      अगर एक Candlestick एक दिन के Interval का है तो वो Candlestick एक दिन के Interval मे ये बताता है की दिन की शुरुआत Share की Price क्या थी ? जिसे हम Candlestick की Opening price कहते है । दिन के खतम होने पर Share की Price क्या थी ? जिसे हम Candlestick की Closing Price कहते है । पुरे दिन भर मे Share की सबसे ज्यादा Price क्या रही ? जिसे हम Candlestick की Highest Price कहते है । ओर दिन भर मे Share की सबसे कम Price क्या रही ? जिसे हम Candlestick की Lowest Price कहते है । 

:- इसी तरह अगर एक Candlestick 5 Minute के Interval का है । तो वो Candlestick ये बताता है की 5 Minute के Interval के शुरुआत मे Share की Price क्या थी ? उस 5 Minute के Interval के खतम होने पर Share की Price क्या रही ? ओर उस पुरे 5 Minute मे Share की सबसे ज्यादा Price कितनी गइ ओर सबसे कम कितनी गइ ? 

Candlesticks Parts:- 


:- एक Candlestick के तिन Parts होते है । 
1 . Upper Shadow
2 . Body 
3 . Lower Shadow 

:- Upper Shadow Interval की Highest Price को बताता है । वही Lower Shadow Interval की Lowest Price को बताता है ओर Candlestick की Body Interval की Opening ओर Closing Price को बताता है । 


Types of Candlestick 


:- Basically Candlestick दो तरह की होते है । 

1 . Bullish Candle / Postive Candle
2 . Bearish Candle / Negative Candle 

1 . Bullish Candle :- 
                                    Bullish Candle का ये मतलब होता है की Candle के Interval मे Share की Price बडकर बन्द हुइ है । 

EXAMPLE :- 
                      मानलेते है एक 15 Minute की Candle की Opening Price 50Rs है , Highest Price 52Rs है , Lowest Price 48Rs है , ओर Closing Price 51Rs है । हम यहाँ पर देख सकते है की Candle के 15 Minute के Time Interval मे Share की Price 50Rs से Open हुइ 15 Minute के बिच मे Highest Price 52Rs तक गइ । Lowest Price 48Rs तक गइ ओर 15 Minute के End होने पर Share की Price 51Rs पर Close हुइ । यहाँ पर Share की Opening Price 50Rs है ओर Closing Price 51Rs है । इसका मतलब है की Share की Price इस 15 Minute के Interval मे बड गइ है ओर इस बजह से हम इस तरह के Candlestick को Positive / Bullish Candle बोलते है । 

:- ( Bullish Candle का उलटा होता है Bearish Candle ) 

2 . Bearish Candle :- 
                                       Bearish Candle का ये मतलब होता है की Candle के Interval मे Share की Price घटकर बन्द हुइ है। 

EXAMPLE :- 
                       मानलेते है एक 15 Minute के Candle की Opening Price 50Rs है , Highest Price 52Rs है , Lowest Prie 48Rs है , Closing Price 49Rs है । तो हम यहाँ पर देख सकते है की Candle के 15 Minute के Time मे Share की Price 50Rs से Open हुइ 15 Minute के बिच मे Highest Price 52Rs तक गइ Lowest Price 48Rs तक गइ ओर 15 Minute के End होने पर Share की Price 49Rs पर Close हुइ । अब Share की Opening Price 50Rs है ओर Closing Price 49Rs है । इसका मतलब है की Share की Price इस 15 Minute के Time Interval मे घट गइ है ओर इस बजह से हम इस Candlestick को Negative / Bearish Candle बोलते है । 

:- Bullish or Bearish Candle मे हमे ये ध्यान रखना है की Bullish Candle मे Price बडकर Close होती है । इसलिए Bullish Candle मे Opening Price , Body मे निचे ओर Closing Price Body मे उपर होती है । वही Bearish Candle मे Price घटकर Close होती है । इस लिए Bearish Candle मे Opening Price Body मे उपर ओर Closing Price Body मे निचे होती है । 

:- एक ओर बात ध्यान देने वाली है की Bullish Candle को Generally खाली ओर Bullish Candle को Generally भरा हुआ दिखाया जाता है । पर आज के Trading Platform पर हम दोन तरह के Candle के लिए कोइसा भी Collar चुज कर सकते है । ज्यादा तर लोगो Bullish Candle को Green से ओर Bearish Candle को Red से दिखाना पसन्द करते है । इन दोनो तरह के Candle के बहोत सारे Types हो सकते है । जैसे बिना Upper Shadow ओर बिना Lower Shadow का Bullish Candle । इस Candle का मतलब है की इस Candle के Interval के Portation Share की Opening Price ही Lowest Price थी ओर Share की Closing Price ही Highest Price थी । 


Candlesticks Charts 


:- ऐसे बहोत सारे Candles से मिलकर बने Chart को Candlestick Charts कहाँ जाता है । एक Candlestick Chart अलग - अलग तरह के Sap or Size से मिलकर बना होता है ओर हर Candlestick Chart मे Candles Interval हम अपनी पसन्द से Set कर सकते है । अगर हम 5 Minute का Candle Set करते है । तोत इसका मतलब है की हम Chart मे Stock Price के Movement को 5 Minute के Candle के Interval मे देख पाएगे । इस तरह अगर हम 1 दिन का Interval Set करते है । तो इसका मतलब है की हम Chart मे Stock Price के Movement को 1 दिन के Candle के Interval मे देख पाएगे । हर Candle के Interval मे Share की Price अलग - अलग होती है ओर जिसकी बजह से Candlestick Chart मे अलग - अलग Size के Candle बनते है । ये अलग - अलग Size के Candle आपस मे मिलकर Pattern बनाते है । Technical Analysis मे हम ऐसे ही Patterns को Stugy करते है ओर Share की Price की Movement को Pridict करने की कोशिश करते है । 


( तो ये था हमारा Blog Candlestick के उपर हमने इसमे जाना की Candlestick क्या होते है ? ये कितने तरह के होते है ? हमे इनसे क्या - क्या Information मिलती है ? ओर इसे किस तरह से USE करते है ? ) 

THANK YOU