:- अक्सर ऐसा होता है की हमे एक Industry मे एक से ज्यादा कंपनीया Invest करने लायक लगती है । पर हम उनमे से एक मे ही Invest करना चाहते है । ऐसे मे हम कंपमीयो को कइ तरह के Financial Ratio से Compare कर सकते है । ताकी हम उनमे से सबसे अच्छी कंपनी मे ही Invest करे । हम इसमे एक ऐसे ही Financial Ratio Inventory Days को जानेगे । हम जानेगे की Inventory Days क्या होता है ? ये कैसे Calculate होता है ? ओर इसे हम कैसे USE कर सकते है ? 


What are Inventory Days ? 

:- Inventory Days एक Financial Ratio है । जो हमे ये बताता है की एक कंपनी अपने Total Inventory को कितने दिनो मे Sell कर देगी । Inventory Days को Days Inventory , Outstanding , Days Sells of Inventory , Days Inventory भी कहाँ जाता है । 

:- Inventory Days Calculate करने का Formula होता है :- Inventory Days = ( Average Inventory ÷ Cost of Goods Sold ) × 365 

:- Inventory का मतलब होता है । कंपनी के पास रखे वो सारे Products जो Sell करने के लिए Ready है । साथ ही Inventory मे Raw Material को भी Add किया जाता है । जिन्हे कंपनी अपने Products बनाने मे USE करती है । वही Cost of Goods Sold का मतलब होता है । Direct Cost जो कंपनी को Product के Manufacturing मे लगा है । Cost of Goods Sold को कभी - कभी Cost of Materials Consumer भी कहाँ जाता है । 

:- Average Inventory हमे कंपनी के Balance Sheet मे Beginning Inventory or Ending Inventory के Average से मिलती है । वही Cost of Good Sold हमे कंपनी के Income Statement से मिलता है । 

:- अब हम Asianpaints के Days के लिए Inventory Days के Calculate करते है । 

:- Asianpaints Ltd के लिए Financial Year 2021 के End होने पर Average Inventory थी = 2976cr Rs Or Cost of Goods Sold = 8524cr Rs । 
इस तरह Asianpaints Ltd का Inventory Days हो जाएगा = ( 2976cr Rs ÷ 8524cr Rs ) × 365 जो हो जाएगा = 127.43 । जिसका मतलब है की Asianpaints को अपनी Average Inventory को Sell करने मे लगभग 127 दिन लगते है । 

:- Inventory Days का USE Mainly Manufacturing Company , Retailing Company के लिए ही होता है । ओर Inventory Days से हम Company का Compare तभी कर सकते है । जब कंपनीया एक ही Industry मे हो । ऐसा इसलिए की हर Industry अलग - अलग तरह से Operate करती है । जिस बजह से हर Industry मे Inventory का Selling Time काफी अलग - अलग हो सकता है ।ओर हमे कंपनीयो के Comparison मे इस बात का बेहद ध्यान रखना चाहिए । 

EXAMPLE :- 
                        अगर हम Paints Industry की चार बडी कंपनीयो यानी Asianpaints , Berger Paints , KANSAL NEROLAC or Akronoble के Inventory Days को Calculate करे तो हमे ये Result मिलेगा । 
:- 

हम यहाँ देख सकते है की Asianpaints मे Inventory Days जहाँ सबसे कम 127 है । वही Berger Paints का Inventory Days सबसे ज्यादा 159 है । इस Data का मतलब ये हुआ की Asianpaints जहाँ 127 दिन मे अपनी Average Inventory यानी 2976cr Rs के Paints Sell करती है । वही Berger Paints को अपनी Average Inventory यानी 1337cr Rs के Paints को Sell करने मे 159 दिन लगते है । इससे हम ये Clearly देख सकते है । की Asianpaints Berger Paints के Comparison मे Duble से भी ज्यादा Amount के Paints को 32 दिन कम मे Sell कर देती है । इस तरह हम कह सकते है की Asianpaints , Berger Paints के Comparison मे ज्यादा Afficant Company है । Actual मे हमे इस तरह कंपनीयो के Inventory Days को Calculate करने की जरुरत नही होती है । पर हम इसे Actual मे समझ पाए इस लिए हमने इसे इतने Detail मे जाना । हम किसी भी कंपनी के Inventory Days को कइ Website पर देख सकते है । 


:- अगर हम एक Industry की कंपनीयो का Comparison कर रहे है । तो िस कंपनी का Industry Days सबसे कम होता है । उस कंपनी को उतना Effective माना जाता है । इस लिए जब भी हम किसी Manufacturing या Retailing Company मे Invest कर रहै हो । तो एक बार उस कंपनी के Inventory Days को Industry मे मोजुद दुसरी कंपनीयो से जरुर Compare कर लेना चाहिए । 

( तो ये था हमारा Blog Inventory Days के उपर इसमे हमने जाना की Inventory Days क्या होते है ? ये कैसे Calculate होता है ? ओर इसे हम कैसे USE कर सकते है ? ) 


THANK YOU