:- Stock Market मे कंपनी का Analysis करने के लिए कंपनी की बहोत सारी चिजो पर ध्यान देना चाहिए ओर इसमे हम उनमे से ही एक Inventory Turnover Ratio को जानेगे ।

:- हम जानेगे की Inventory Turnover Ratio क्या होता है ? हमे इससे क्या Information मिलती है ? 



What is Inventory Turnover Ratio ?

:- Inventory का मतलब होता है कंपनी के Products जो कंपनी Future मे Sell करेगी ओर उन Products को बनाने मे लगने वाले सारे Row Materials ।
Inventory Turnover Ratio का मतलब होता है एक कंपनी एक Fix Time मे अपनी पुरी Inventory कितनी बार Sell करती है ?
इसे Calculate करने के लिए हम कंपनी के Cost of Goods Sold को Divide करते है । Calculation के Time Period के Average Inventory से Cost of Goods Sold का मतलब होता है कंपनी को अपने Products Sell करने मे आया Total Cost ओर Average Inventory हम अपने Time Period के Starting Inventory Or Ending Inventory से Calculate करते है । 

EXAMPLE :- 
                      मानलेते है AB LTD एक कंपनी है इसका Last Year का Cost of Goods Sold = 50cr Rs था साथ ही कंपनी की पिछले साल की Opening Inventory 2cr Rs ओर साल के खतम होने पर Closing Inventory 4cr Rs थी । इस तरह कंपनी के लिए साल की Average Inventory हो जाएगी = 2cr + 4cr ÷ 2 = 3cr Rs । 
अब हम Inventory Turnover Ratio के लिए कंपनी की Cost of Goods Sold को पिछले साल की Average Inventory से Divide करेगे यानी की Inventory Turnover Ratio = 50cr Rs ÷ 3cr Rs = 16.66 इस तरह AB LTD का पिछले साल का Inventory Turnover Ratio 16.66 था । जिसका मतलब है कि AB LTD ने पिछले साल मे अपनी पुरी Inventory को 16.66 बार Sell किया ।

:- Inventory Turnover Ratio हमे ये बताता है कि कंपनी के Products कितनी तेजी से Sell हो रहे है ओर Generally हम इसका Comparison एक Industry वाली कंपनीयो मे ही करना चाहिए । 

-: कई बार ऐसा होता है की कंपनीया Inventory Turnover को Ratio मे ना बताकर Days मे बताती है । जैसा हमने अपने Example मे देखा था की AB LTD का Inventory Turnover Ratio 16.66 था अगर हमे इसे Days मे बदलना हो तो हमे 365 मे 16.66 से Divide करना होगा । इस तरहा AB LTD की Inventory Turnover Days मे हो जाएगा = 21.9 ( 365 ÷ 16.66 = 21.9 )
जिसका मतलब है की AB LTD ने Last Year मे 21.9 Days मे अपनी पुरी Inventory Sell की ।

:- Inventory Turnover एक Important Ratio है जो हमे बताता है की एक कंपनी दुसरी कंपनी के Compression मे कितनी तेजी से अपने Product Sell कर रही है अगर दो कंपनीया एक ही Industry मे हो तो हमे दोनो कंपनीयो के Inventory Turnover Ratio / Days को जरुर देखना चाहिए । हम किसी भी कंपनी की Annual Report मे Inventory Turnover को Ratio मे या Days मे देख सकते है । 


( तो ये था हमारा Blog Inventory Turnover Ratio के उपर हमने इसमे जाना की Inventory Turnover Ratio क्या होता है ? ओर हमे इससे क्या Information मिलती है ? )


THANK YOU