:- अगर आप Mutual Fund मे Invest करने का सोच रहे है या अगर आप Mutual Fund मे Already Invest कर चुके है तो हम आज बताएगे Mutual Fund से Related एक ऐसी बात जो की किसी भी Mutual Fund की Investment के Return को भारी नुकसान पहोचा सकती है । 


EXPENSE RATIO

:- आप मे से कइ लोगो ने इसके बारे मे सुना होगा ओर कइ लोग आज पहली बार इसके बारेमे जानेगे । हमे ये पता है की जब हम Mutual Fund मे Invest करते है तो Mutual Fund के Fund Manager हमारे पैसे को Stock Market मे Invest कर देते है , फिर जैसा Return Mutual Fund बनाती है वैसा ही Return हमे हमारी Investment पर मिलता है । यह बात सही है की Mutual Fund काम तो बिलकुल ऐसे ही करती है पर असल मे हमे उतने Return नही मिलते जितने Mutual Fund Actually मे बनाते है । अब सवाल है की ( ऐसा क्यो होता है ? )

:- हर Mutual Fund मे Fund  Manager होते है जो हमारे Funds को Manage करते है । इनके साथ Research Analysts होते है साथ ही ओर भी कइ लोग एक Mutual Fund मे काम करते है । इन सबका काम होता है अच्छी से अच्छी कंपनीयो को ढनडकर उन Funds मे Invest करना ताकी Mutual Fund ज्यादा से ज्यादा Return बना पाए पर अगर वो हमारे पैसो को Invest करके Return बना कर पुरे Return को हमे दे देगे तो फिर वो कैसे कमाएगे ओर इसी बजह से हर Mutual Fund Returns का कुछ % हमे Charge करते है । इसी Fees को हम Expense Ratio या Total Expense Ratio ( TER ) भी कहते है । 

EXAMPLE :- 
                        अगर एक Mutual Fund का Expense Ratio 1.5% है ओर उस Mutual Fund ने साल मे 15% Return बनाया है । तो उस Mutual Fund के Investors को Actually मे 15 - 1.5 = 13.5% का ही Return मिलेगा । 


Expense Ratio मे Normally तिन तरह के Charges होते है । 


1 . Management Fees जिसमे Mainly Fund Managers की Sellary होती है ।

2 . Administrative Fees जो Mutual Fund को चलाने की Cost होती है । 

3 . Distribution Fees या जिससे हम 12.b Fees भी कहते है । 

:- ये Fees Mutual Fund अपनी Marketing और Distribute मे खर्च करती है ओर इन्ही तिनो Fees को मिला कर हम Expense Ratio Calculate करते है । कोइ भी Mutual Fund buy करने से पहले हमे उस Mutual Fund का Expense Ratio जरुर देखना चाहिए क्योकी देखने मे भले ही ये 1 से 2% हो पर लोग Term मे ये हमारे बहोत सारे पैसे दिमक की तरह खा जाता है । 

EXAMPLE :- 
                        मानलेते है हमने दो Mutual Fund ( Mutual Fund 1 ओर Mutual Fund 2 ) मे 10,000Rs की Sip Chart की Mutual Fund का Expense Ratio 1% है ओर Mutual Fund 2 का Expense Ratio वो है 2% अगर हम इन दोनो Mutual Funds मे 10,000Rs की Monthly SIP 10 साल के लिए करे ओर दोनो Mutual Fund 10 साल मे 16% का Compounded Annual Return दे तो 10 साल के आखिर मे दोनो Mutual Funds के Return मे कितना Defference आएगा ? आइए देखते है :- 

Mutual Fund 1 ने 10 साल मे 16% का Compounded Annual Return दिया पर Expense Ratio 1% होने की बजह से Actually हमे Mutual Fund 1 से 16 - 1 = 15% का Return मिलेगा मतलब 10 साल मे हमे Mutual Fund 1 से 12 लाख के Investment पर total = 15,86,572Rs का Return या Profit मिलेगा । वही Mutual Fund 2 मे भी 10 साल मे 16% का Compounded Annual Return दिया पर क्योकी Mutual Fund 2 का Expense Ratio 2% है । इसलिए हमे Actually मे हमे 16 - 2 =14% का Return मिलेगा Mutual Fund 2 से 10 साल मे हमे 12 लाख के Investment पर Total 14,20,914Rs का Return या Profit मिलेगा । 

:- जिहाँ बस 1% की Expense Ratio की बजह से 10साल मे हमे अपनी SIP पर Total 1,65,659Rs का नुकसान हुआ । इसी बजह से हमे Mutual Fund मे Invest करने से पहले Mutual Fund का Expense Ratio जरुर देखना चाहिए ओर कम से कम Expense Ratio वाला Mutual Fund ही Selact करना चाहिए । ताकी Long Term मे हमे अपने Return पर कम से कम Part Mutual Fund Fees मे देना पडे ओर हमे ज्यादा से ज्यादा Profit हो सके । 
( तो ये था हमारा Blog Mutual Fund Expense Ratio के उपर इसमे हमने जाना की Expense Ratio क्या होता है ? इसमे कौन - कौनसी Fees आती है और ये कैसे हमारे Returns को भारी नुकसान पहुचा सकता है ? ) 


THANK YOU